उत्तर प्रदेश : आजमगढ़ में एसडीएम ने अपनी ही नोटिस को धता बताकर गिरवाया अखबार का दफ्तर
आजमगढ़ जिला प्रशासन ने 24 मार्च को 'पायनियर' अखबार के दफ्तर को जेसीबी मशीन से ढहा दिया. जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई अपनी ही नोटिस को दरकिनार कर की, जिसमें 25 मार्च तक जवाब दाखिल करने का समय उसके मालिकों को दिया गया था.