ग्राउंड रिपोर्ट: पंजाब के इस गांव में 2 साल में 25 किसानों ने की आत्महत्या, MSP बड़ी वजह
पंजाब के मानसा ज़िले को खेती का बड़ा केंद्र माना जाता है. यहां छोटे-बड़े हर तरह के किसान मिल जाएंगे, लेकिन कोटधर्मू गांव में बीते दो साल में 25 से ज़्यादा किसानों ने ख़ुदकुशी कर ली. पंजाब में क्यों बढ़ रहे हैं किसान आत्महत्या के मामले, समझिए.