नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन में एक शख़्स खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए घुसा आया और फायरिंग कर दी.
दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के पास नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन में एक शख़्स खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए घुस आया और फायरिंग कर दी. इस घटना में जामिया का एक छात्र गोली लगने से घायल हुआ है.
अगर आज Jamia में गोली चलाने वाला आदमी किसी political party या संस्था से जुड़ा हुआ तो देश की हालत आप समझ ही सकते हैं।
लेकिन अगर ना हुआ, तो ये और भी ज़्यादा घातक और ख़तरनाक होगा।
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) January 30, 2020
गोपाल नाम के इस शख़्स ने 'ये लो आज़ादी' कहते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों पर गोली चला दी.हालांकि पुलिस ने गोपाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना की चौतरफ़ा निंदा हो रही है. आम लोगो के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी इस घटना के विरोध में बोल रहे हैं. ज़ीशान अय्यूब ने इस मामले का विरोध करते हुए ट्वीट किया है.
ज़ीशान अय्यूब ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, "अगर आज जामिया में गोली चलाने वाला आदमी किसी राजनैतिक पार्टी या संस्था से जुड़ा हुआ तो देश की हालत आप समझ ही सकते हैं. लेकिन अगर ना हुआ, तो ये और भी ज़्यादा घातक और ख़तरनाक होगा."
ये देख लो इन लोगों का सच। ये एक दिन आप सब को घर में घुस के मारेंगे। अब तो जाग जाइए। https://t.co/3QWkF5A001
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) January 30, 2020
ज़ीशान ने एक दूसरे ट्वीट में एनडीटीवी की एक ख़बर को शेयर करते हुए लिखा, "ये देख लो इन लोगों का सच. ये एक दिन आप सब को घर में घुस के मारेंगे. अब तो जाग जाइए."
ज़ीशान के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. इससे पहले भी ज़ीशान नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ में बेबाक़ होकर अपनी राय देते हुए नज़र आए हैं.