தமிழ்മലയാളംहिंदी
अब्बास भाईजान का इंडियन सेक्युलर फ्रंट कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर इस बार विधानसभा चुनाव के मैदान में है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव इस बार काफी रोचक है. मुख्य लड़ाई तो सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी के बीच है. लेकिन कहीं कहीं कांग्रेस-वामदलों और आईएसएफ का गठबंधन भी लड़ाई में हैं.
बंगाल की राजनीति में इस बार सबसे नया खिलाड़ी है, आईएसएफ यानी कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट. इसे बनाया है फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने. अब्बास सिद्दीकी को लोग प्यार से अब्बास भाईजान भी कहते हैं.
एशियाविल के अमित भारद्वाज में अब्बाई भाईजान के समर्थकों से बात कर यह जानने की कोशिश की कि इतने कम समय में इतने पापुलर कैसे हो गए हैं.
दरअसल 2011 में मुसलमानों ने वामदलों का साथ छोड़ दिया था. वो ममता बनर्जी के साथ हो लिए थे. लेकिन अब सीपीएम आईएसएफ के जरिए अपना खोया हुआ जनाधार पाने की कोशिश कर रही है.
Related Stories
बीजेपी की पिच पर खेलती ममता बनर्जी
बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी को हराना क्यों चाहती हैं बीजेपी की महिला कार्यकर्ताएं