தமிழ்മലയാളംहिंदी
दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान धरना दे रहे हैं. किसान दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो नए कृषि कानून बनाए हैं, उन्हें वापस लिया जाए.
पंजाब के फज्लिका जिले के एक गांव से आए काबल सिंह सिंघू बॉर्डर पर बीते साल 29 नवंबर से ही धरना दे रहे हैं. उन्होंने बताया, ''हम आजाद देश में गुलाम की तरह रह रहे हैं, इसलिए मैंने खुद को बेड़ियों में जकड़ लिया है. उनका कहना है कि सरकार किसानों पर तीनों कृषि कानून जबरन थोप रही है. काबल सिंह का कहना है कि सरकार जबतक तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले लेती वो बेड़ियों में जकड़े रहेंगे.