தமிழ்മലയാളംहिंदी
नज़रिया
पश्चिम बंगाल संग्राम: राकेश टिकैत ने की वोटरों से बीजेपी को हराने की अपील
राकेश टिकैत ने बंगाल की जनता को कहा कि भा.ज.पा को हरा कर दिल्ली वापस भेजो. राकेश टिकैत पश्चिम बंगाल में लगातार सभाएं कर रहें हैं और MSP का सवाल उठा रहें हैं. वो BJP के नारे, सौनार बांग्ला की आलोचना करते हुए कह रहें हैं कि अगर BJP को बंगाल में मौका दिया गया तो सौनार बांग्ला नहीं बल्कि बंगाल को लूट के चली जाएगी.
पश्चिम बंगाल में चुनाव 8 चरणों में हो रहा है और पिछले एक महीने से संयुक्त किसान मोर्चा अलग-अलग विधान सभाओं में जा कर रैलियां कर रहा है और BJP के खिलाफ वोट डालने की लोगों से अपील कर रहा है. वहीं दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है.