தமிழ்മലയാളംहिंदी
राजनीति
बंगाल चुनाव : नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से एक्सक्लूसिव बातचीत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम हॉट सीट बना हुआ है. वहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ हैं बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी. एशियाविल हिंदी के अमित भारद्वाज ने सुवेंदु अधिकारी से खास बातचीत की.
नंदीग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी इससे पहले टीएमसी में थे. चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया था. बीजेपी ने नंदीग्राम में उन्हें टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उतारा है.
सुवेंदु ने पिछला चुनाव नंदीग्राम सीट से टीएमसी के टिकट पर जीता था. नंदीग्राम पूर्वी मेदिनीपुर जिले की एक विधानसभा है, जहां अधिकारी परिवार की मजबूत पकड़ है. इस इलाके को टीमएसी की मजबूत पकड़ वाला इलाका माना जाता है.
चुनाव प्रचार में सुवेंदु बार-बार ममता को बंगाल की बेटी मानने से इनकार कर रहे हैं. ममता को वो बेगम कहकर संबोधित करते हैं. उनका दावा है कि अगर ममता जीतीं तो वो बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी.
'एशियाविल हिंदी' से बातचीत में सुवेंदु अधिकारी ने माना कि वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं.