बंगाल चुनाव : सुवेंदु अधिकारी ने लगाया काफिले पर हमले का आरोप,दोपहर 12 बजे तक 37.42 फीसदी मतदान
बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि उनके काफिले पर एक खास समुदाय के लोगों ने हमला किया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम में बीजेपी के प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक 37.42 फीसदी मतदान हो चुका था.
पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला हुआ। शुवेंदु अधिकारी ने कहा, "ये जंगलराज है। मीडिया हमारे देश का स्तंभ है, ये पूरे देश को देखना चाहिए।" pic.twitter.com/8mztgtsZwD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
सुवेंदू का आरोप
सुवेंदु एक पोलिंग बूथ पर गए थे और वहां से लौटते हुए उनके काफिले पर पत्थरबाजी की गई. इस हमले में सुवेंदु अधिकारी या फिर उनकी कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि मीडिया की कुछ गाड़ियां जरूर क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हमले को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह खास समुदाय के लोगों की ओर से किया गया है.
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है. उन्होंने कहा कि जय बांग्ला के नारे लगाते हुए हमले किए जा रहे हैं. यह नारा बंगाल का नहीं है बल्कि बांग्लादेश का है. पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की तैयारी की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि समसाबाद में एक बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा गया है. वहीं, कंचननगर इलाके में एक कार्यकर्ता ने टीएमसी की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
सुवेंदु के काफिले पर हमले की खबर आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में इस तरह की हिंसा नहीं होती. उन्होंने कहा कि बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है. उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय को आगे करके टीएमसी राजनीतिक हिंसा करा रही है. दिलीप घोष ने कहा कि यह आरपार की लड़ाई है और इस बार टीएमसी का सफाया हो जाएगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक बंगाल में 37.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का इस्तेमाल हो चुका है. राज्य में फिलहाल शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है. लेकिन कुछ जगहों से हिंसा की खबरें भी मिली हैं.
दूसरे चरण का मतदान
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 30 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौर में 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे.

इस दौर में हाईप्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर भी मतदान हो रहा है. वहां मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के बीच है.
दूसरे दौर के 10 हजार 620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इस दौर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 651 कंपनियों को तैनात किया गया है.
दूसरे दौर की सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं इस दौर में सीपीएम 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सीपीएम की सहयोगी कांग्रेस ने 13 और आईएसएफ ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.