एशियाविल के अमित भारद्वाज ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान राजधानी कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट में कुछ युवाओं से यह जानने की कोशिश की कि आखिर वो राजनीतिक दलों से क्या चाहते हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को होगा. बंगाल के विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों के लिए चुनाव प्रचार इन दिनों चरम पर है. विकास और महिला सुरक्षा के साथ इस चुनाव में बंगाल की राजनीति में धर्म को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है.
एशियाविल संवाददाता अमित भारद्वाज ने राजधानी कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट पर कुछ युवाओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि आखिर उनके मुद्दे क्या हैं.
इस दौरान पता चला कि चुनाव घोषणा पत्र के वादों और जमीनी हालात में जमीन-आसमान का अंतर है. युवाओं ने बताया कि गांवों में अभी भी बहुत कुछ नहीं बदला है. लोगों को पीने के पानी के लिए भी मीलों लंबा सफर करना पड़ता है. युवाओं का कहना था कि राजनीतिक दल असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म की राजनीति का सहारा लेते हैं. उनका कहना था कि राजनीतिक दलों का ध्यान युवाओं और महिलाओं के मुद्दों पर नहीं है.