पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : चौथे चरण के मतदान में हिंसा, कूचबिहार में 5 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शनिवार को चौथे दौर का मतदान हो रहा है. इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आ रही हैं. अब तक मिली खबरों के मुताबिक चुनावी हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के साथ ही हिंसा की बात भी सामने आ रही है. कूचबिहार के सितलकुची में वोट देने के लिए बूथ पर कतार में खड़े एक वोटर की कथित फायरिंग में मौत हो गई. मृतक की पहचान 18 साल के आनंद बर्मन के रूप में की गई है. उसके परिजनों ने हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है. उनका कहना है कि आनंद बीजेपी का समर्थक था, इसलिए उसे गोली मारी गई. चौथे चरण में 373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सुबह 11 बजे तक करीब 16 फीसदी वोट पड़ चुका था.
4 dead as CISF allegedly opens fire after coming under attack in Sitalkuchi in Bengal's Cooch Behar district: Police sources
— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2021
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के सीतलकूची में सीआईएसएफ ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाईं, इसमें चार लोग मारे गए.
आरोप प्रत्यारोप
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे बीजेपी का हाथ है. वहीं, बीजेपी ने युवक की मौत का जिम्मेदार टीएमसी को ठहराया. लेकिन बीजेपी का दावा है कि मृतक मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट था. इस पूरे मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कूचबिहार के सितलकुची इलाके में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प के दौरान फायरिंग हो गई. फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक आनंद बर्मन भी था. इसके अलावा चार लोग जख्मी भी हुए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि आनंद बर्मन को सितलकुची के पठानतुली इलाके में बूथ नंबर 85 के बाहर घसीटकर लाया गया और गोली मार दी गई. घटना के वक्त मतदान चल रहा था. इस घटना के बाद तृणमूल और बीजेपी समर्थकों में झड़प शुरू हो गई और मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके जाने के कारण कई लोग घायल हो गए. ऐसे में केंद्रीय बलों को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार के अलावा कई जगहों से हिंसा की खबरे सामने आईं हैं. कहीं पर बीजेपी कार्यकर्ता मारपीट का शिकार हुए तो कहीं पर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए. लोगों के घरों तक पर हमले हुए. इन वारदातों को लेकर बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
चौथे चरण का मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 44 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. पांच जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15 हजार 940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है. सीएपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूच बिहार में हैं.