தமிழ்മലയാളംहिंदी
नज़रिया
बंगाल का संग्राम: भांगुर में टीएमसी को टक्कर दे रही है आईएसएफ
'एशियाविल हिंदी' के अमित भारद्वाज ने 24 दक्षिण परगना के भांगुर में हुई ममता बनर्जी की रैली में आए लोगों से बात कर वहां के जमीनी हालात को समझा.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को 24 दक्षिण परगना के भांगुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां रज्जाक मोल्ला टीएमसी के उम्मीदवार हैं. वहां उनका मुकाबला इंडियन सेक्यूलर फ्रंट के नौशाद सिद्दीकी से है.
इस इलाके को तृणमूल कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है. लेकिन इस बार अब्बास सिद्दीकी का आईएसएफ तृणमूल को चुनौती दे रहा है. मुस्लिम मतदाता बंट गए हैं. इससे यहां की लड़ाई कांटे की हो गई है.
भांगुर मुस्लिम बहुत इलाका है. भांगुर की रैली में ममता हेलीकॉप्टर से आईं. वील चेयर पर आईं ममता ने रैली में लोगों से 'खेला होबे' का नारा लगवाया. भाषण के अंत में ममता ने लोगों के बीच एक फुटबाल फेंका.
'एशियाविल हिंदी' के अमित भारद्वाज ने ममता की रैली में आए लोगों से बात कर वहां के जमीनी हालात समझने की कोशिश की.