बंगाल चुनाव : तृणमूल ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता, 28 विधायकों का टिकट कटा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी. ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.
विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने 291 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी की. पार्टी ने 28 विधायकों का टिकट काट दिया है. इनमें 80 साल से अधिक आयु के विधायक भी शामिल हैं. पार्टी ने 100 नए चेहरों को दिया मौका दिया है. सूची के मुताबिक ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी. ममता की परंपरागत सीट भवानीपुर से सोवन देब चट्टोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है. वहीं क्रिकेट से राजनीति में आए मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. ममता बनर्जी ने अपने उम्मीदवारों की सूची 2011 और 2016 में भी शुक्रवार को ही जारी की थी. तृणमूल ने दार्जीलिंग की 3 सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं.

ममता बनर्जी का नंदीग्राम में मुकाबाला तृणमूल छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी से तय माना जा रहा है. लेकिन बीजेपी ने अपनी सूची अभी जारी नहीं की है.
तृणमूल कांग्रेस की सूची में 291 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें 100 नए नाम हैं. तृणमूल कांग्रेस ने 50 महिलाओं और 42 मुसलमानों को टिकट दिए हैं. तृणमूल कांग्रेस ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया है, उनमें कम से कम 100 उम्मीदवार 50 साल से कम आयु के हैं. वहीं 30 की आयु 40 साल से कम है.
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ''हमने उन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिन्हें जनता पसंद करती है. हालांकि, कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला है. कोशिश करूंगी कि उन्हें विधान परिषद चुनाव में मौका दिया जाए.''
ममता बनर्जी ने बताया कि इस बार वर्तमान 28 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. इनमें वित्त मंत्री अमित मित्रा भी शामिल हैं. ममता का कहना है कि 80 से ज्यादा उम्र वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि पार्टी ने हर जाति व समुदाय के चेहरों को चुनाव में मौका दिया है. उन्होंने सभी उम्मीदवारों से जनसंपर्क बढ़ाने के लिए कहा. साथ ही, 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को सुधारने पर जोर भी दिया.
दीदी के नाम से मशहूर ममता बनर्जी पिछले 10 साल से बंगाल पर राज कर रही हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब उन्हें किसी पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने लोगों से कहा है कि मेरे ऊपर भरोसा रखिए, सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ही बंगाल को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है.

तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग की 3 सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. ये सीटें उसने अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी हैं.
सूची जारी करते हुए ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करने के लिए तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और शिवसेना को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि वे 9 मार्च को नंदीग्राम जाएंगी और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार पश्चिम बंगाल में 8 चरण में मतदान कराया जाएगा. राज्य की 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान 27 मार्च को 30 सीटों पर, 1 अप्रैल को 30 सीटों पर, 6 अप्रैल को 31 सीटों पर, 10 अप्रैल को 44 सीटों पर, 17 अप्रैल को 45 सीटों पर, 22 अप्रैल को 43 सीटों पर, 26 अप्रैल को 36 सीटों पर और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को 35 सीटों पर मतदान होगा. सभी सीटों पर मतगणना 2 मई को कराई जाएगी.