'तांडव' के निर्देशक को हाई कोर्ट से मिली राहत, मिली अग्रिम ज़मानत
'तांडव' के पहले एपिसोड के एक सीन में ज़ीशान अय्यूब भगवन शिव के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इस सीन में शिव बने ज़ीशान अय्यूब द्वारा कही गई कुछ बातें लोगों को पसंद नहीं आई, जिसके चलते लोग 'तांडव' को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
‘तांडव’ के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट से अली अब्बास ज़फर को 3 हफ्ते की अग्रिम ज़मानत मिल गई है. अली अब्बास ज़फरन के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश में दर्ज हुई FIR पर कोर्ट ने ये ज़मानत दी है.
'तांडव' के पहले एपिसोड के एक सीन में ज़ीशान अय्यूब भगवन शिव के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इस सीन में शिव बने ज़ीशान अय्यूब द्वारा कही गई कुछ बातें लोगों को पसंद नहीं आई, जिसके चलते लोग 'तांडव' को बैन करने की मांग कर रहे हैं. सीरीज़ के मेकर्स की तरफ से माफी जरूर मांगी गई है, लेकिन गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है.
डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने सोशल मीडिया पर इस विवाद पर सफाई दी थी. उन्होंने लिखा था- हमें पता चला कि वेब सीरीज के कुछ कंटेंट ने लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया है.
वेब सीरीज 'तांडव' के पहले एपिसोड में फेमस एक्टर जीशान अय्यूब भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए.
'तांडव' में जीशान ने एक छात्र नेता की भूमिका अदा की है, जो विवेकानंद यूनिवर्सिटी यानि वीएनयू में पढ़ता है. यूनिवर्सिटी में चल रहे एक नाटक में 'भगवान शिव' का किरदार निभा रहे ज़ीशान अय्यूब हाथ में त्रिशूल लिए नारद मुनि बने एक्टर से पूछते है कि आजकल हमारी पॉपुलैरिटी कम क्यूं हो रही है. इसपर नारद मुनि जवाब देते हुए कहते हैं प्रभु, कुछ सेंसेशनल सा ट्वीट कीजिए.
'तांडव' सीरीज़ के पहले एपिसोड में दिखाया गया ये सीन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से वो लोग इस सीन लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं. जिसकी वजह से ट्विटर पर वेब सीरीज़ को बायकॉट करने की मांग हो रही है.
Related Stories
'ख़ाली पीली' में एक साथ नज़र आएंगे अनन्या पांडे और ईशान खट्टर
जब करीना सैफ़ अली ख़ान को तड़पाती रहीं, मानने से पहले रखी थी ये शर्त
सारा के बाद अब भाई इब्राहिम रखेंगे बॉलीवुड में कदम, सैफ ने कह दी इतनी बड़ी बात
करीना तैमूर को भेजना चाहती हैं बोर्डिंग स्कूल, सैफ़ का दिल है कि मानता नहीं