தமிழ்മലയാളംहिंदी
हम सभी ने कभी न कभी किसी न किसी जॉब इंटरव्यू में HR से ये शब्द ज़रूर सुने है, "वी विल कॉल यू."
अपने क्रश या प्रियजन की कॉल बैक का इंतजार करते वक़्त समय बहुत धीरे बीतता है. लेकिन जॉब इंटरव्यू से कॉल बैक का इंतजार हो तब समय धीरे नहीं बल्कि बीतता ही नहीं है. पेश करते हैं - दी एचआर सॉन्ग. एक कामकाजी पेशेवर के रूप में हम सभी ने एचआर द्वारा इस लाइन को कम से कम एक बार तो सुना ही है. यदि आपने नहीं सुना तो हमें भी टिप्स दे दो यार.