भारत के मैच से पहले वक़ार यूनुस ने दिया पाकिस्तान को ‘गुरुमंत्र’
वक़ार यूनुस जो भी सलाह दें, लेकिन टीम के खिलाड़ियों को मालूम है कि भारत से पार पाना आसान नहीं है. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक़ का मानना है कि इस मैच से पहले पाकिस्तान पर काफी दबाव है.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर दोनों तरफ़ बेकरारी है. विश्वकप के इस बेहद अहम मुक़ाबले से पहले पाकिस्तान के धाकड़ पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वक़ार यूनुस ने टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी है. यूनुस ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को चैपिंयस ट्रॉफी में भारत के ख़िलाफ़ मिली जीत को याद रखने की ज़रूरत है. मैच से पहले वक़ार यूनुस ने दो टूक कहा कि अगर पाकिस्तान को विश्वकप में बने रहना है तो भारत के ख़िलाफ़ ‘ए-प्लस’ क्रिकेट खेलना होगा.
1992 में विश्वकप जीतने वाली टीम के अहम हिस्सा रहे वक़ार यूनुस ने पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 का फाइनल मुक़ाबला याद दिलाते हुए कहा कि भारत के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच में पाकिस्तान को शुरुआती विकेट जल्दी चटकाने होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में एकदिवसीय मैचों में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले इस गेंदबाज़ के मुताबिक़ विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के रिकॉर्ड को ज़्यादा तूल देने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी मैच से प्रेरणा लेने की ज़रूरत है जब पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था.
[ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत तैयार]
यूनुस के मुताबिक़ उस मैच को याद करते हुए पाकिस्तान को सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए. आपको बता दें कि विश्वकप मुक़ाबलों में पाकिस्तान आज तक भारत को हरा नहीं पाया है.
वक़ार यूनुस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा बहुत बड़ा मुक़ाबला होता है. उन्होंने कहा कि रविवार के दिन मैच होने से ये मुक़ाबला और बड़ा हो गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मैच हमेशा दोनों देशों के लिए बहुत मायने रखता है. इस मैच को देखने वाले करोड़ों प्रशंसक है.
[ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफ़ी की हार का बदला लेने उतरेगा भारत]
वक़ार यूनुस के लिए पाकिस्तान का विश्वकप में अभी तक प्रदर्शन उतना मायने नहीं रखता है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन अभी मिला-जुला है, लेकिन यह सब कल की बात है. अब सामने एक मैच है और एक नया दिन है.”
[ये भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर का शानदार फॉर्म भारत के लिए चेतावनी]
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मोहम्मद आमिर के शानदार प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए वक़ार यूनुस ने कहा, “इसके लिए उनकी जितनी तारीफ़ की जाए, कम है. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और आख़िरी 25 ओवर में अच्छी वापसी की और विकेट लेने शुरू किए और रनों की गति को रोक दिया.”
वक़ार यूनुस जो भी सलाह दें, लेकिन टीम के खिलाड़ियों को मालूम है कि भारत से पार पाना आसान नहीं है. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक़ का मानना है कि इस मैच से पहले पाकिस्तान पर काफी दबाव है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद ये मुक़ाबला ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)