दो टेस्ट मैचों में कोहली के नहीं खेलने से कितना पड़ेगा फर्क, विराट के कोच ने किया खुलासा
क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा है कि विराट के ना होने से भारतीय टीम काफी कमजोर पड़ सकती है. इसी बीच, विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है .
2020 की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए टीम इंडिया तैयार है. 27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स पर इन दिनों जमकर पसीने बहा रहे हैं. भारत को इस दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
लेकिन सीरीज़ से पहले कई बातों पर जमकर बहस हो रही है. एक तरफ़ टी20 में विराट कोहली के बदले रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपने की कई लोग वकालत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ विराट कोहली की पैटरनिटी लीव पर भी लोग खुलकर अपनी राय दे रहे हैं. असल में, टीम के कप्तान विराट कोहली एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव के चलते स्वदेश वापस लौट जाएंगे और उनकी अनुपस्थिती में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे.
क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा है कि विराट के ना होने से भारतीय टीम काफी कमजोर पड़ सकती है. इसी बीच, विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि टीम इंडिया को बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में विराट की कमी जरूर खलेगी.
एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, 'विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड है यह सभी को पता है, वह टीम को मोमेंटम देते हैं और वह ऐसे कप्तान हैं, जो आगे से लीड करते हैं. कोहली काफी फोकसड रहते हैं, तो मुझे लगता है उनकी यह क्वॉलिटी को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरूर मिस करने वाली है. मेजबान टीम का पलड़ा थोड़ा सा भारी नजर आ रहा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि कोहली की गैरमौजूदगी में जिन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हमारे टीम में काफी टेलैंटड खिलाड़ी मौजूद हैं.'
विराट के बचपन के कोच ने अजिंक्य रहाणे की बात करते हुए कहा, 'अजिंक्य रहाणे काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है, उनके पास बढ़िया टेक्निक है और वह एक बेहतरीन लीडर हैं, उनके पास खुद को कप्तान के तौर पर स्थापित करने का मौका होगा.'
बता दें रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं, जिसके चलते टीम इंडिया काफी कमजोर दिखाई दे रही है.