विराट-अनुष्का की पहली मुलाक़ात: कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो नहीं कहना था
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से अपनी पहली बातचीत के दौरान कुछ ऐसा कहा जो शायद नहीं कहना था. कोहली ने कहा, “मैंने कुछ ऐसा कहा जो शायद कहना सही नहीं था.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आए दिन चर्चा में रहते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को दो साल होने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है इन दोनों की पहली मुलाक़ात कैसी थी?
दरअसल कोहली और अनुष्का की पहली मुलाक़ात शैंपू के एक कॉमर्शियल एड के दौरान हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि अनुष्का शर्मा से मिलने से पहले विराट कोहली काफी नवर्स थे. इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली ने एक टीवी शो के दौरान किया.
ग्रैहम बेनिसंगर के शो ‘इन डेप्थ विद ग्रैहम बेनसिंगर’ में कोहली ने कहा, “जब मैं पहली बार अनुष्का से मिला तो मैं काफी नवर्स था. कोहली ने उस वक़्त को याद करते हुए कहा कि मैंने अपनी घबराहट छुपाने के लिए एक जोक भी सुनाया था. क्योंकि मुझे पता नहीं था कि क्या करना है.”
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से अपनी पहली बातचीत के दौरान कुछ ऐसा कहा जो शायद नहीं कहना था. कोहली ने कहा, “मैंने कुछ ऐसा कहा जो शायद कहना सही नहीं था. अनुष्का शर्मा हील्स पहनकर सेट पर पहुंची और वो मुझसे लंबी दिख रही थीं.” फिर मैंने मजाक में कहा, “क्या आपको इससे ऊंचें हील्स नहीं मिले? तब उन्होंने (अनुष्का शर्मा) कहा ‘एक्सक्यूज मी’..फिर मैंने बात संभालते हुए कहा, ‘नो आई एम जस्ट जोकिंग’. वो मजाक उस वक़्त काफी अजीब हो गया था.”
विराट ने अपनी शादी का जिक्र करते हुए कहा कि शादी की सारी प्लानिंग अनुष्का ने की थी. उन्होंने लोकेशन से लेकर हर चीज की तैयारी खुद ही की. उन्होंने इस सबको बहुत सीक्रेट रखा था. यहां तक की आख़िरी वक़्त तक शादी में आने वाले मेहमानों को भी नहीं पता था कि लोकेशन क्या है.
विराट ने अपने और अनुष्का शर्मा के रिलेशनशीप को लेकर बताया कि दोनों मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. दोनों ने अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाई इसलिए दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया.
विराट कोहली ने बताया कि हम दोनों में एक चीज कॉमन थी. मैंने 2008 में क्रिकेट में डेब्यू किया था और अनुष्का की पहली फ़िल्म की शूटिंग भी अगस्त 2008 में शुरू हुई थी.