सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ होगी विजय की फ़िल्म 'मास्टर'
विजय की एक्शन फ़िल्म 'मास्टर' 29 जनवरी को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है.
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय और विजय सेतुपति की फ़िल्म ‘मास्टर’ सिनेमाघरों में इन दिनों धमाल मचा रही है. यह फ़िल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 3 दिन में ही इस फ़िल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. सिनेमाघरों के बाद अब यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ‘मास्टर’ अब एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है.
IT'S OFFICIAL... #MASTER #OTT PREMIERE... In a fresh development, #MasterFilm - which released in cinemas on 13 Jan 2021 and emerged a massive hit - to have its digital premiere [#Amazon] on 29 Jan 2021... Two weeks after its theatrical release... Stars #Vijay & #VijaySethupathi. pic.twitter.com/gyvz91uBDF
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2021
तमिल एक्शन फ़िल्म 'मास्टर' 29 जनवरी को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म के डिजिटल प्रीमियर की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फ़िल्म मास्टर का डिजिटल प्रीमियर होने वाला है. 29 जनवरी को एमेजॉन प्राइम पर इसका डिजिटल प्रीमियर होगा."
मास्टर के एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर की अनाउंसमेंट करते हुए एमेजॉन प्राइम के इंडिया के हेड ने कहा- मास्टर तमिल इंडस्ट्री की इस साल की सुपरहिट फ़िल्म रही है. हमे खुशी है कि हमे मौका मिला प्राइम मेंबर्स के लिए यह फ़िल्म लेकर आने का.
मास्टर पहली ऐसी फ़िल्म है जो लॉकडाउन के बाद इतने बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है. रिलीज के साथ ही फ़िल्म ने अपनी जबरदस्त कमाई से सबको हैरान कर दिया है. पहले दिन लगभग 40 करोड़ रुपए की थी. तमिलनाडु में फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. खास बात यह कि फ़िल्म कोरोना काल में रिलीज हुई है लेकिन इसके बावजूद बाहुबली- द कनक्ल्यूजन’, ‘साहो’, ‘2.O’, और ‘कबाली’ जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है.
आपको बता दें मास्टर को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. इस फ़िल्म में मालविका मोहन, विजय, विजय सेतुपति और अर्जुन दास अहम किरदारों में नज़र आए हैं.