उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में गेहूं के खेत में मिला किशोरी का शव, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अकराबाद पुलिस थाने के तहत आने वाले एक गांव में रविवार रात एक किशोरी का शव पाया गया. परिजनों ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई है. किशोरी खेत में चारा लेने गई थी.
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते हफ्ते ही उन्नाव के दो दलित किशोरियों का शव एक खेत में पाया गया था और एक लड़की गंभीर हालत में उसी खेत से मिली थी. अब ताजा मामला पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सामने आया है. वहां के एक गांव में खेत में चारा लेने गई 16 साल की एक किशोरी का शव रविवार रात पाया गया. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद आशंका जताई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है, इसलिए अभी दावे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

अलीगढ़ के थाना क्षेत्र अकराबाद के एक गांव में रविवार चारा लेने गई खेत पर गई किशोरी का शव गेंहू के एक खेत में मिला. जब शव मिला तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. उसके परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोरी की हत्या बलात्कार के बाद की गई है.
सासनीगेट इलाके के जयगंज निवासी 16 साल की किशोरी की अकराबाद क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल है. वह चार भाई-बहन हैं. किशोरी अपने भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी. वह पिछले कई सालों से अपने ननिहाल में ही रह रही थी. वो रविवार सुबह खेतों में पशुओं को चारा लेने गई थी. शाम तक जब वह घर न लौटी तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान रविवार देर शाम उसका शव गांव के बाहर गेहूं के एक खेत में मिला. बताया जा रहा है कि शव पर कपड़े नहीं थे.
किशोरी का शव मिलने की खबर पाकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. उन्होंने पुलिस को किशोरी का शव ले जाने से भी रोका. इसको लेकर उनकी पुलिस से बहस भी हुई. किशोरी के परिजनों को आशंका है कि हत्या बलात्कार के बाद की गई है.
पुलिस जब किशोरी का शव लेकर जा रही थी, तो गांव वालों ने इसे रोक दिया. उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई. इसमें एक पुलिस अधिकारी के सिर में चोट लगने की खबर है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी गांव वालों को समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं.

एसएसपी मुनिराज जी ने 'एशियाविल हिंदी' को बताया कि वो घटनास्थल पर मौजूद हैं. मामले की जांच की जा रही है और मौके पर डॉगस्कावयड को भी बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी वो इस मामलें में कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि जांच अभी जारी है.
वहीं अकरबाद के थानाध्यक्ष रजत कुमार शर्मा को फोन करने पर फोन उठाने वाले ने बताया कि थानाध्यक्ष महोदय छुट्टी पर हैं. किशोरी का शव पाए जाने के सवाल पर कहा कि पुलिस के सभी अधिकारी मामले की जांच में ही जुटे हैं.