इस अंपायर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, कही ये भावुक बातें
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय अंपायरिंग को अलविदा कह दिया हैं. हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग करते रहेंगे. ओक्सेनफोर्ड का अंपायरिंग करियर लगभग 15 साल का रहा.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय अंपायरिंग को अलविदा कह दिया हैं. हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग करते रहेंगे. ओक्सेनफोर्ड का अंपायरिंग करियर लगभग 15 साल का रहा.
ओक्सेनफोर्ड ने संन्यास लेते हुए कहा, "मैं अपने करियर को पीछे मुड़कर गर्व के साथ देखता हूं. अभी भी इस पर विश्वास करना मुश्किल है कि मैंने लगभग 200 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की. इतने लंबे करियर की मैंने इस सफर को शुरू करते समय उम्मीद नहीं की थी."
इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, साथी अंपायरों और अपने परिवार को धन्यवाद कहा. साथ ही कहा, "मैंने मैच ऑफिसियल के तौर पर शानदार समय बिताया है और ऐसे पेशेवर समूह का हिस्सा होना बहुत याद आएगा."
उन्होंने आगे कहा, "मैं अब इंटरनेशनल मैच में भाग नहीं लूंगा लेकिन मैं इस खेल की सेवा जारी रखूंगा जिसको मैं बहुत पसंद करता हूं."
ओक्सेनफोर्ड ने करियर में 62 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की हैं जिसमें आखिरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का ऐतिहासिक ब्रिसबेन टेस्ट मैच था.
उन्होंने जनवरी 2006 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच से डेब्यू किया था. उन्होंने तीन पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप और तीन पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग की हैं. इसके अलावा दो महिला टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग की थी. ओक्सेनफोर्ड 2012 से लगातार आईसीसी के इलीट पैनल ऑफ़ अंपायरस के सदस्य रहे है.
अंपायर बनने से पहले ओक्सेनफोर्ड क्वींसलैंड के लिए लेग स्पिनर के तौर पर 8 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. क्वींसलैंड में पैदा हुए 60 साल के ओक्सेनफोर्ड ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग जारी रखेंगे.