फिर रिकॉर्ड बना रहा है कोरोना का संक्रमण, महाराष्ट्र और पंजाब हैं सबसे आगे
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 39 हजार 726 नए मामले सामने आए. यह इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 39 हजार 726 नए मामले सामने आए. यह इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इस दौरान 154 लोगों की मौत भी कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई है. कोरोना वायरस के मामलों में लगातार नौवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अभी सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और पंजाब में पाए जा रहे हैं.

देश में कोरोना के सबसे अधिक 25 हजार 833 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. इससे पहले 24 हजार 886 मामले राज्य में 11 सितंबर को सामने आए थे. गुरुवार को राज्य में कोरोना से 58 मौतें भी राज्य में हुई हैं.
महाराष्ट्र सबसे आगे
महाराष्ट्र के बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले पंजाब में पाए जा रहे हैं. राज्य में गुरुवार को 2 हजार 387 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई. पंजाब में 1 से 18 मार्च के बीच कोरोना के संक्रमण के 23 हजार 242 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 372 लोगों की मौत भी हुई है. पंजाब में फरवरी में 89 सौ मामले पाए गए थे और 217 लोगों की मौत हुई थी. वहीं जनवरी में 6 हजार 754 नए मामले पाए गए थे और 274 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई थी.
देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना केसों में बीते 10 महीनों में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. बीते 7 दिनों में कोरोना मामलों में 39 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.
मुंबई में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए वहां के नगर निगम ने शहर के मॉल में जाने वाले लोगों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट को अनिवार्य बना दिया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के टीकों को लेकर अनेक लोगों के मन में पैदा हो रहीं आशंकाओं को खारिज करने की कोशिश की है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद टीकों को मंजूरी दी गई है. हमें इन पर विश्वास करना चाहिए.
टीके से नुकसान नहीं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान में कहा कि देश-दुनिया में बहुत सारे लोगों के मन में आशंका है कि कोरोना वायरस का टीका आने वाले समय में नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा? उन्होंने कहा, ''भारत में जिन दो टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सिन को इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है, वे सुरक्षा, प्रभावशीलता और प्रतिरक्षा क्षमता पैदा करने के मानदंडों पर पूरी तरह खरे उतरते हैं.''
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है. इस रिपोर्ट को आने में समय लगता है. ऐसे में अब मरीजों को ओपीडी में इलाज कराने के लिए 24 से 48 घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगरी और दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए. इससे वहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25 हजार 727 हो गए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में 26 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले के विभिन्न अस्पतालों में 85 मरीजों का इलाज चल रहा है.
वहीं राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआई) के गैस्ट्रो सर्जिकल ओपीडी में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद ओपीडी बंद कर दिया गया है. संबंधित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले 20 लोगों की जांच कराई गई है. इन सभी लोगों को ड्यूटी पर आने से मना कर दिया गया है.
इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सभी प्रकार के छुट्टियों को 5 अप्रैल तक रद्द किया जाता है.