तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, आज ही लेंगे शपथ
देहरादून में बुधवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक मेें तीरथ सिंह रावत को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया. पौड़ी गढ़वाल से सांसद रावत आज ही शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. देहरादून में हुई बीजेपी के विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से रावत को नया मुख्यमंत्री चुना गया. वो बुधवार शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

देहरादून में बीजेपी मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में 50 से ज़्यादा विधायक मौजूद थे. बैठक में प्रदेश के सभी लोकसभा सांसद भी शामिल थे. इनमें शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, माला राज्य लक्ष्मी, अजय भट्ट और नरेश बंसल मौजूद के नाम शामिल हैं.
बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. इसे सभी नेताओं ने अपना समर्थन दिया.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रावत ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और पार्टी प्रमुख के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया. छोटे से गांव के पार्टी कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि इस मुकाम तक जाऊंगा. मैं लोगों को भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और पिछले चार सालों में जो काम हुए हैं उन्हें गति दूंगा.''

तीरथ सिंह रावत का जन्म राज्य के पौड़ी गढ़वाल के असवालस्यूं के सीरों गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम कलम सिंह रावत है.
तीरथ सिंह रावत 1997 में पहली बार विधायक चुने गए थे. उस समय उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का बंटवारा नहीं हुआ था. वो इससे पहले भी उत्तराखंड की सरकार में काम कर चुके हैं. वो उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री थे. उन्हें 2007 में उत्तराखंड बीजेपी का महासचिव बनाया गया था. इसके बाद 2013 में उन्हें उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस के हिस्से में केवल 11 सीटें ही आई थीं.