स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 44,230 नए मामले सामने आए हैं.
नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 3,15,72,344 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 555 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 4,23,217 पहुंच गया है. देशभर में बुधवार को कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर से चार लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में चिंता की बात यह है कि पिछले कई दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए केस से कम है. केरल और बेंगलुरू में पिछले दिनों संक्रमितों की संख्या में बड़ी तेजी देखने को मिली है. जिस कारण इसे कोरोना की तीसरी लहर की आहत के तौर पर देखा जा रहा है.
India reports 43,509 fresh infections, 38,465 recoveries in the last 24 hours; Active caseload currently at 4,03,840, recovery rate at 97.38%: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/yAKlSwOFaQ
— ANI (@ANI) July 29, 2021
केंद्र सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुकी है. और अब तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से केंद्र सरकार ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है.
वहीं केरल में लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामले 22 हजार के पार आ रहे हैं. यहां संक्रमण दर 11 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है. गौरतलब है कि केरल में पिछले कुछ सप्तानह से कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ी है. वहीं कर्नाटक में राजधानी बेंगलुरू समेत पूरे राज्य में भी एक बार फिर कोरोना मामलों में बड़ी बढ़त देखने को मिली है. राज्य में 20,52 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बुधवार के मुकाबले राज्य में गुरुवार को 34 फीसदी कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं.
तीसरी लहर की आहट पर एशियाविल ने दिल्ली के डॉ. सिद्धार्थ तारा से बातचीत की.
सिद्धार्थ ने फोन पर मुझे बताया, “जैसे कि आप केरल वगैरह में देख रहे हैं कितने ज्यादा केस आ रहे हैं, तो तीसरी लहर से इंकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि जो पीछे दूसरी लहर आई थी वह दिल्ली, यूपी यानि उत्तर भारत में आई थी. उसका असर यहां ज्यादा था. तो हो सकता है कि तीसरी लहर दक्षिण भारत से शुरू हो. और इसके लिए सरकार को चाहिए कि इसको लेकर यहां सतर्कता बरते, नियमों का पालन कराए और हमें खुद चाहिए कि कोविड नियमों का पालन करें, मजबूरी में ही बाहर जाएं. अगर आप रेस्त्रां में जाकर देखो तो कभी नहीं लगेगा कि दो महीने पहले यहां हालात कितने खराब थे. अभी घर में ही रहें ये समय मनाली घूमने का नहीं है. वरना हम खुद तीसरी लहर को इधर बुला लेंगे.”
Related Stories
कोरोना वायरस :अक्टूबर में तीसरी लहरआने के संकेत, एनआईडीएम ने पीएमओ को दी रिपोर्ट में चेताया