लुक्स के मामले में ये टीवी स्टार्स बॉलीवुड सितारों को देते हैं कड़ी टक्कर
आज हम आपको ऐसे ही कुछ टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्टिंग और स्टाइल के मामले फ़िल्मी सितारों को कड़ी टक्कर देते हैं.
बॉलीवुड स्टार्स को तो सभी जानते हैं, वहीं टीवी स्टार्स की शोहरत सीमित है. बदलते वक़्त और सोशल मीडिया के बढ़ते हुए चलन की वजह से अब टीवी स्टार्स भी बॉलीवुड सितारों की तरह मशहूर हो रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्टिंग और स्टाइल के मामले फ़िल्मी सितारों को कड़ी टक्कर देते हैं.
1. जय भानुशाली
जय भानुशाली कई सालों से टीवी के लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं. जय भानुशाली की मुस्कान पर हर कोई फ़िदा रहता है.
2. शहीर शेख़
हाल ही में शहीर शेख़ और रश्मी देसाई का एक म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुआ है. शहीर ने उस म्यूज़िक वीडियो में एकदम धमाल मचा दिया.
3. नकुल मेहता
नकुल मेहता टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और हैंडसम स्टार्स में से एक हैं. नकुल एक अच्छे अभिनेता भी हैं और सबके स्टाइल ऑइकन भी.
4. करन ठक्कर
करन ठक्कर टीवी के सबसे स्टाइलिश एक्टर्स में से एक हैं और उनकी बड़ी तादाद में फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है.
5. करन वाही
करन वाही टीवी के पॉपुलर और फ़ेवरेट स्टार्स में से एक हैं. टीवी के साथ-साथ वो फ़िल्मों में भी दस्तक दे चुके हैं.
6. ज़ैन इमाम
ज़ैन ने टीवी धारावाहिक 'टशन-ए-इश्क़' से अपने अभिनय की शुरूआत की थी, जिसके बाद वो टीवी के पॉपुलर चेहरे बन गये.
7. शक्ति अरोरा
शक्ति अरोरा टेलीविज़न के स्टाइलिश और चार्मिंग स्टार्स में से एक हैं. लुक्स के मामले में बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स से आगे हैं.
8. पार्थ समथान
'कसौटी ज़िंदगी की-2' के लीड स्टार्स ने अपने स्टाइल से कई दिलों में अपनी जगह बना ली है.