भारत के 20 सैनिकों के शवों पर चोट के गहरे निशान बताते हैं कि संघर्ष बहुत भयानक था, कमांडर की मौत के बाद दुश्मन पर टूट पड़े थे भारतीय फौजी
जब भारत के कमांडर कर्नल बी संतोष बाबू को चीन के सैनिकों ने मार दिया तो उसके बाद भारतीय जवानों ने पूरी ताक़त के साथ चीन के सैनिकों पर धावा बोल दिया. निश्चित ही इस संघर्ष में चीन की सेना का भारी नुकसान हुआ है.
चीन के साथ संघर्ष में मारे गए 20 सैनिकों के शरीर पर गहरे घाव और फ्रैक्चर थे. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि कर्नल बी संतोष बाबू जो कमांडिंग ऑफ़िसर थे और उनके सैनिक जो उनके साथ वीरगति को प्राप्त हुए, उन पर तेज़ धारदार हथियार से हमला हुआ था. लेह के अस्पताल में जिन डॉक्टर्स ने इन सैनिकों के शवों को देखा था उनका कहना है कि उनकी चोट देख कर लगता था कि चीन सैनिकों के साथ उनका काफ़ी ज़बरदस्त संघर्ष हुआ था.
हांलाकि चीन ने अभी तक यह स्वीकार नहीं किया है कि इस संघर्ष में उसके कितने सैनिकों की जान गई है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हमारे सैनिक मारते मारते मरे हैं. यानि हमारे सैनिकों ने भी चीन के सैनिकों को मारा है. पहाड़ी और ख़तरनाक ढलानों वाली गलवान वैली का पैट्रोलिंग प्वाइंट 14 के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच कई घंटे संघर्ष हुआ. भारत के जो सैनिक मारे गए उनमें से कई की मौत नदी में धक्का दे दिए जाने की वजह से या फिर बहुत ज़्यादा सर्दी की वजह से हो गई.
लेह की अस्पताल में तैनात एक और डॉक्टर्स के अनुसार इस संघर्ष में घायल सैनिकों ने बताया कि जब उनके कमांडिंग ऑफ़िसर की मौत हो गई तो फिर सैनिकों ने पूरी ताक़त के साथ चीन के सैनिकों पर हल्ला बोल दिया. उसके बाद जो भी उनके हाथ आया उसका इस्तेमाल उन्होने चीन के सैनिकों पर उससे हमला किया.
भारतीय सैनिकों ने इस संघर्ष में चीनी सैनिकों से चाकू जैसी चीज़ें छीन कर उन्ही से चीनी सैनिकों पर हमला किया था.
रविवार को लेह में पूरी तरह से लॉक डाउन लागू कर दिया गया था. इसकी वजह कोरोना वायरस बताई जा रही है. लेकिन लेह में सुरक्षा बलों और सेना की भारी तादाद में मौजूदगी है. लेह में रविवार से ना सिर्फ़ आम लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया गया बल्कि मीडिया को भी अनुमति नहीं दी गई है.
सीमा पर चीन के सैनिकों के साथ संघर्ष में 20 सैनिकों के मारे जाने के बाद भारतीय सेना ने इस इलाक़े में तैनाती बढ़ाई है. ख़बरों के अनुसार चीन भी सीमा पर अपने सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा रहा है. गलवान घाटी की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के वाहनों की वजह से आम ट्रैफ़िक के लिए पाबंदी लगा दी गई है.
Related Stories
चीन सीमा पर तैनात सैनिक ज़रूरत पड़ने पर चला पाएंगे गोली, सेना ने नियम में किया बड़ा बदलाव
चीन ने गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 पर फिर गाड़े तंबू, यहीं पर मारे गए थे भारत के 20 सैनिक
चीन ने मार्शल आर्ट में ट्रेंड सैनिक किए थे तैनात जिनसे हुई भारतीय सैनिकों की भिडंत
भारत-चीन विवाद के बीच कनाडा में गूंजा नारा- थैंक्यू इंडियन आर्मी, फ्री तिब्बत, देखिए Video