सेक्स के दौरान उठने वाली आवाज से परेशान महिला ने पड़ोसियों तक ऐसे पहुंचाई बात
महिला ने पड़ोसियों को लिखे पत्र में लिखा, मैं इसकी बहुत सराहना करूंगी यदि आप अपने विस्तर को दीवार से अलग कर लेंगे. यह रोजाना की बात है. मैं आपकी सेक्स की आवाज के साथ सो नहीं पाती हूं.
अक्सर लोग पड़ोसियों से शोर और झगड़े से परेशान रहते हैं. इसको लेकर वो अपना विरोध भी दर्ज कराते रहते हैं. कई बार इसको लेकर झगड़े की भी नौबत आ जाती है. हालांकि टिक-टॉक की एक महिला यूजर ने अपने पड़ोसी को मजेदार जवाब दिया है.

इस महीने की शुरुआत की बात है. एक टिक-टॉक यूजर ने यह कहानी साझा की है. उसके पड़ोसी लगातार चार रात से सेक्स करने रहे थे. पड़ोसी महिला सेक्स के दौरान होने वाली उनकी जोर-जोर की आवाज से परेशान थी.
पड़ोसियों के सेक्स के दौरान उठने वाली आवाजों से परेशान महिला ने उन्हें एक बेहद विनम्र संदेश भेजा. महिला ने अपने पड़ोसी को भेजे नोट में लिखा है, ''मैं इसकी बहुत सराहना करूंगी यदि आप अपने विस्तर को दीवार से अलग कर लेंगे. यह रोजाना की बात है. मैं आपकी सेक्स की आवाज के साथ सो नहीं पाती हूं. आपकी पड़ोसी.''
महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा है, यह उस शोर को मोनिंग है. उनकी बिस्तर की आवाज मेरे कमरे तक इसलिए पहुंचती है, क्योंकि उनका बिस्तार दीवार से सटा हुआ है. महिला ने नोट को अपने पड़ोसी तक पहुंचाने के लिए एक तरीका निकाला. उन्होंने अपने पत्र को पड़ोसी के दरवाजे के नीचे खिसका दिया.

महिला को उम्मीद थी कि प्यार करने वाले पड़ोसी इसको लेकर उन्हें भाल-बुरा सुनाएंगे. लेकिन उसके पड़ोसी जवाब देने में एक कदम आगे निकले. उस दिन दोपहर को जब वह महिला अपने कुत्ते की सैर कारा कर घर लौटी, तो महिला को अपने बेडरूम के फर्श पर एक कार्ड मिला. इस कार्ड पर पड़ोसी ने लिखा था, ''मैं असुविधा के लिए माफी मांगता हूं. मैं इस आवाज के लिए कुछे बेहतर काम करूंगा.'' इतना ही नहीं, पड़ोसी ने सॉरी कहने के लिए कार्ड में 50 डॉलर का एक स्टारबक्स गिफ्ट वाउचर भी रख दिया था.