रोज नए रिकॉर्ड बना रही है देश में कोरोना की दूसरी लहर, 72 हजार नए केस मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 हजार 330 नए मामले सामने आए. इस दौरान कोरोना की वजह से 459 लोगों की मौत भी हो गई है.
कोरोना वायरस एक बार फिर देश को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है. देश के कई राज्यों में कोरोना का तेजी से बढ़ना जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 459 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली. जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउनकी की आशंका जताई जा रही है. इस बीच देश में गुरुवार से कोरोना के टीकाकरण का तीसरा दौर शुरू हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 हजार 330 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना ने 459 लोगों की जान भी ले ली है.
इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गई है. वहीं कोविड की वजह से मरने वालों की संख्या 1 लाख 62 हजार 927 हो गई है.
नए मरीजों का आंकड़ा पिछले 172 दिन में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 10 अक्तूबर को 74,418 केस सामने आए थे. मौत का आंकड़ा भी बीते 116 दिनों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 5 दिसंबर को 482 लोगों की मौत हुई थी.
एक दिन पहले यानी बुधवार को 53 हजार 480 कोरोना के नए मरीज मिले थे और 354 लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को 56 हजार से अधिक मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 40 हजार 382 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 683 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी रह गई है. इस समय देश में कोरोना के 5 लाख 84 हजार 55 सक्रिय मामले हैं.

देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है. गुरुवार से देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इस चरण में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. देश में अब तक 6 करोड़ 51 लाख 17 हजार 896 लोगों का टीका लगाया जा चुका है.