उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री के शहर में नाबालिग ने लगाया गैंगरेप का आरोप
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस. पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे सभी आरोपी.
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपऱाध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में सामने आया है. वहां एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार होने की खबर है. पुलिस ने लड़की का मेडिकल टेस्ट कराकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस बात की जानकारी तब हुई जब लड़की ने अपनी आपबीती को सोशल मीडिया पर बताया.
गोरखपुर में इस नाबालिग बच्ची से गुंडों ने गैंगरेप किया है। https://t.co/cdxlvIithK pic.twitter.com/RL7MlW7k1f
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 4, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लड़की को यह कहते सुना जा सकता है, ''मैं डांस करके आ रही थी. मेरी साथ मेरी दो सहेलियां भी थीं. उन्होंने मुझे कहा कि वो छोड़ देगी. मैंने कहा कि तुम लोग घर जाओ, देर हो चुकी है, मैं चली जाउंगी. मैं जब बौलिया कॉलोनी तक पहुंची तो उन लोगों (बदमाशों) ने मुझे पकड़ लिया और घसीटकर अंदर ले गए. मैं उनसे कह रही थी कि मुझे छोड़िए. लेकिन उन्होंने नहीं छोड़ा. उन्होंने मेरा मुंह बंद कर दिया था. मुझे ऐसा लग रहा था कि वो मुझे मार डालेंगे. मैं मरने से बच गई.''
पुलिस का कहना है
इस वीडियो को लेकर 'एशियाविल हिंदी' ने गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (क्राइम) सोनम कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया, ''इस मामले में मामला पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल भी कराया है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, क्योंकि पुलिस आरोपियों के करीब तक पहुंच गई है.''
मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि हुई है या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच की विस्तृत रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है, इसलिए वो इस विषय में नहीं बता पाएंगे.
वहीं इस विषय में जानकारी लेने के लिए जब गोरखपुर के डीआईजी जोगेंदर कुमार को फोन किया गया तो कई प्रयास के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया.
बताया जा रहा है कि लड़की एक ऑर्केस्ट्रा कंपनी में काम करती है. घटना वाली रात वह गोरखपुर के पादरी बाजार इलाके से रात करीब साढ़े 10 बजे अपने घर लौट रही थी. बौलिया रेलवे कॉलोनी के पास उसके साथ यह हादसा हुआ. उसके मुताबिक बलात्कार करने वाले युवक बाइक पर सवार थे.
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. अभी पिछले दिनों ही अलीगढ़ में एक नाबालिग किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या की खबर सामने आई थी. उसके बाद हाथरस से खबर आई कि छेड़छाड़ के आरोपी ने शिकायत करने पर लड़की के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी.
उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टी सपा और कांग्रेस ने इन घटनाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है. सपा का कहना है कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के जंगलराज तले क्षत-विक्षत हो रही हैं बेटियां. वहीं कांग्रेस का कहना है कि उत्तर प्रदेश में यह क्या हो रहा है? क्या योगी आदित्यनाथ के पास विज्ञापन और स्वयं के प्रचार से फुर्सत है?