कैसे: 761 रन का पीछा करते हुए सभी खिलाड़ी हुए आउट, फिर टीम ने बना ही लिए 7 रन
अगर एक्सट्रा बॉल ना होती तो टीम का कुल स्कोर भी शून्य होता,
क्रिकेट में कभी कभी आपकी टीम एसा रिकार्ड बनाती है जिसे भूल जाना ही अच्छा होता है. मुंबई के स्कूल क्रिकेट में भी कुछ एसा ही हुआ. अंधेरी के चिल्ड्रनस वैलफेयर स्कूल (Chilldren’s Welfare School) की पूरी टीम एक भी रन नहीं बना पाई और आउट हो गई. टीम का कुल स्कोर था 7 रन. लेकिन ये सभी रन एक्सट्रा बॉलों पर बने. यह रिकॉर्ड बना हैरिश शिल्ड के नॉकआउट चक्र के एक मैच में. इस मैच में चिल्ड्रनस वैलफेयर स्कूल (Children’s Welfare School) अंधेरी का मुकाबला विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल (Swami Vivekanand International School) बोरवली से हुआ.
चिल्ड्रनस वैलफेयर स्कूल की पूरी टीम मात्र 6 ओवर में ऑल आउट हो गई. स्वामी विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से आलोक पाल ने 3 ओवर में कुल 6 विकेट लिए. दूसरी तरफ कप्तान वरोद वाज़े ने भी दो विकेट चटकाए. भला हो कि स्वामी विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल के बॉलर्स ने वाईड और नॉ बॉल कर दीं जिससे कम से कम 7 रन चिल्ड्रन वैलफेयर स्कूल के खाते में जुड़ गए.
चिल्ड्रनस वैलफेयर स्कूल की टीम जितने अंतर से हारी वो भी शायद अपने आप में एक रिकार्ड ही हो. इस टीम को कुल 754 रनों से हार मिली. आज़ाद मैदान पर हुए इस मैच में स्वामी विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से बैटिंग करते हुए मीत मायेकर ने तिहरा शतक ठोका और कुल 338 रन बना डाले. मीत मायेकर ने कुल 54 चौक्के और 7 छक्के लगाए. उनकी टीम ने कुल 761 रन बनाए.