स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज की छात्रा जली हुई अवस्था में मिली, यह नहीं बता रही है कि किसने जलाया
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक छात्रा 50 फीसदी से अधिक जली हुई है. उन्होंने कहा कि अगर छात्रा सहयोग करे तो यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का एसएस पीजी कॉलेज एक बार फिर चर्चा में है. इस कॉलेज में बीए दूसरे साल में पढ़ने वाली एक छात्रा सोमवार को कॉलेज से करीब दो किलोमीटर दूर जली हुई अवस्था में मिली है. पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस का कहना है कि होश में होने के बाद भी लड़की अभी भी यह नहीं बता पा रही है कि उसकी यह हालत किसने की है.

शाहजहांपुर का एसएस कॉलेज पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद का है. साल 2019 में एसएस लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पुलिस ने उस समय आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके साथियों पर भी ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा था. इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद को जेल में भी रहना पड़ा था. मामले में कार्रवाई न होता देख सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल दिया था.
सोमवार को जिले के कांट थाना क्षेत्र की रहने वाली और एसएस कॉलेज में बीए दूसरे साल की छात्रा जब संदिग्ध हालात में जली हुई मिली तो एक बार फिर यह कॉलेज चर्चा में आ गया. लोगों के मन में तमाम आशंकाएं पैदा हो गईं.
छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी बेटी को हर 10-15 दिन में कॉलेज लेकर आते-जाते थे. सोमवार सुबह करीब दस बजे वह बेटी को कॉलेज में छोड़कर चले गए थे. दोपहर तीन बजे वो कॉलेज उसे लेने आए तो वह नहीं मिली. काफी देर तक आसपास तलाश करते रहे. शाम को उन्हें एक व्यक्ति ने फोनकर बताया कि उनकी बेटी जली हुई अवस्था में मिली है.
पुलिस ने छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस को दी अपनी तहरीर लड़की के पिता ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है.

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने 'एशियाविल हिंदी' को बताया कि लड़की 50 फिसदी से अधिक जली हुई है. उन्होंने बताया कि लड़की बात तो खूब कर रही है. लेकिन यह नहीं बता रही है कि उसके साथ क्या हुआ. अपने पिता का मोबाइल नंबर तो याद है. लेकिन यह नहीं बता रही है कि उसकी यह हालत कैसे हुई है.
उन्होंने कहा कि लड़की ने पूछताछ में यह बताया कि उसकी एक दोस्त को सारी बात पता है. लेकिन उसकी दोस्त भी कुछ नहीं बता पाई. फिर उसने कहा कि तीन युवकों ने उसे रूमाल सुंघा दिया था. लेकिन हमें जो सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज अब तक उस इलाके में मिले हैं, उनमें वह अकेले ही जाते हुए दिख रही है. वो कहते हैं कि जो वीडियो फुटेज हाथ लगे हैं, वह जगह कॉलेज से करीब दो किमी दूर है. पुलिस अधीक्षक का कहना था कि अगर लड़की थोड़ा सहयोग करे तो यह मामला सुलझ जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने खुद ही मंगलवार को एसएस कॉलेज जाकर वहां लोगों से बातचीत की उसके दोस्तों से बात की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

'एशियाविल हिंदी' ने एसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अवनीश मिश्र से कई बार इस संबंध में बात करने की कोशिश की. इसके लिए उनके मोबाइल नंबर xxxxxx0766 पर फोन किया. लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.
Related Stories
बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की तुलना प्रियंका गांधी ने उन्नाव कांड से की
चिन्मयानंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की राजस्थान में मिली
मीडिया के सामने आए चिन्मयानंद, टीवी पत्रकारों के कैमरे बंद करवाए
पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर दिल्ली में दर्ज हुई बलात्कार की जीरो एफआईआर