जानिए रिलीज़ होते ही क्यों विवादों में घिरी सैफ अली ख़ान की 'तांडव'
ट्विटर पर वेब सीरीज़ 'तांडव' को बायकॉट करने की मांग हो रही है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली ख़ान की मचअवेटेड वेब सीरीज़ 'तांडव' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. रिलीज़ होते ही ये सीरीज़ विवादों में घिरती हुई नज़र आ रही है. ट्विटर पर आज सुबह से हैशटैग #BoycottTandav ट्रेंड कर रहा है. वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) के पहले एपिसोड में फेमस एक्टर जीशान अय्यूब भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए.
Ali Abbas Zafar is the Director of #Tandav totally based on his LW propaganda, glorifying Tukde Tukde gang n also #ZesanAyyub showed Lord Shiva abusing on the stage. Degrading FoE. #BoycottTandavpic.twitter.com/on3ObyQ8G8
— RISHABH SRIVASTAVA???????? (@sri_rish11) January 15, 2021
दअसल 'तांडव' में जीशान ने एक छात्र नेता की भूमिका अदा की है, जो विवेकानंद यूनिवर्सिटी यानि वीएनयू में पढ़ता है. यूनिवर्सिटी में चल रहे एक नाटक में 'भगवान शिव' का किरदार निभा रहे ज़ीशान अय्यूब हाथ में त्रिशूल लिए नारद मुनि बने एक्टर से पूछते है कि आजकल हमारी पॉपुलैरिटी कम क्यूं हो रही है. इसपर नारद मुनि जवाब देते हुए कहते हैं प्रभु, कुछ सेंसेशनल सा ट्वीट कीजिए.
Tandav on @PrimeVideoIN.Directed by @aliabbaszafar
— Vishakha Tandon???????? (@TandonVishakha) January 15, 2021
A hardcore anti-hindu agenda converted into a web series.Shri Ram and Shiva openly abused and ridiculed.Shiva says "What The Fcuk"
THEY HATE HINDUS,AND HINDUS PROMOTE THEIR SHOWS????#UninstallAmazonPrimeVideo#BoycottTandav pic.twitter.com/ZIhjXkmoKH
'तांडव' सीरीज़ के पहले एपिसोड में दिखाया गया ये सीन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से वो लोग इस सीन लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं. जिसकी वजह से ट्विटर पर वेब सीरीज़ को बायकॉट करने की मांग हो रही है.
Once again web series #Tandav insulting Hindu Gods
— Nandini Idnani (@idnani_nandini) January 15, 2021
These so called secular Bollywood gang doest have guts to do same on any other religion
Enough now no more #TandavOnPrime #BoycottTandav pic.twitter.com/k0pku2QzTz
'तांडव' का विरोध करते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "अली अब्बास तांडव के डायरेक्टर हैं और इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं."
Mocking Hinduism, abusing Hindu Gods has become a regular thing. OTT platforms are giving a way to these Hinduphobic contents.
— Malathi✨✨ (@MalathiPatel) January 15, 2021
Teens get influenced by these very easily.
Such movies/series should be boycotted. #BoycottTandav https://t.co/Voj4H8Yd2C
बता दें कि 'तांडव' 9 एपिसोड का एक राजनीतिक ड्रामा है जिसे गौरव सोलंकी ने लिखा है. 'तांडव' में सैफ अली ख़ान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और सोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य कलाकार शामिल हैं.