सोनम कपूर यहां से कमाई सारी दौलत आवारा जानवरों पर लूटाएंगी
लॉकडाउन में सबकुछ बंद होने की वजह से आवारा जानवरों के खाने पीने की बहुत दिक्कत है. अब ऐसे आवारा जानवरों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आगे आई हैं. उन्होंने इन आवारा जानवरों की मदद करने का ऐलान किया है.
भारत में कोरोनावायरस का तेज़ी से फ़ैल रहा है. इस जानलेवा वायरस के ख़तरे को देखते हुए भारत को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बुरे वक़्त में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बॉलीवुड सितारे भी इस मुहिम में पीछे नहीं हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद का ऐलान कर चुके हैं.
इन दिनों सबकुछ बंद होने की वजह से आवारा जानवरों के खाने पीने की बहुत दिक्कत है. अब ऐसे आवारा जानवरों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आगे आई हैं. उन्होंने इन आवारा जानवरों की मदद करने का ऐलान किया है.
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
सोनम कपूर और उनके पति आनंद अहूजा 'भाने' नाम का एक कपड़ों की कंपनी के मालिक हैं. सोनम ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो अपनी इस कंपनी का सारा मुनाफा आवारा जानवरों की मदद के लिए इस्तेमाल करेंगी.
इस बात की जानकारी देते हुए सोनम ने कहा, "हमारा भाने का हेडक्वार्टर हमेशा से आवारा जानवरों से घिरा रहता है. अब लॉकडाउन के चलते इन जानवरों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है. टीम भाने ने फैसला लिया है कि वो अपनी कंपनी को इ-शॉप से होने वाला 100 प्रतिशत मुनाफा सड़क के इन साथियों पर इस्तेमाल करेगी."
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
बता दें कि हाल ही में लंदन से लौटी सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने ख़ुद को सबसे अलग-थलग रखा है. बॉलीवुड में अभी तक सिर्फ़ सिंगर कनिका कपूर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं हॉलीवुड के कई एक्टर्स कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं. ऑस्कर विनिंग एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन टॉम, गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर क्रिस्टोफर हिव्जू, 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस' एक्टर इदरिस एल्बा और जेम्स बॉन्ड गर्ल ओल्गा कुरीलेन्को कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.