सोना महापात्रा ने लगाई कंगना की क्लास, कहा- सुशांत की मौत का इस्तेमाल करके मसीहा मत बनो
शुक्रवार को बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने कंगना पर जमकर निशाना साधा है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कंगना ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री पर नेपोटिज़्म, गुटबाज़ी और ड्रग्स का चलन जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही कंगना ने कई बॉलीवुड सेलेब्स पर भी निशाना साधा है. बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स कंगना का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.
शुक्रवार को बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने कंगना पर जमकर निशाना साधा है. सोना का कहना है कि कंगना, सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत का इस्तेमाल कर मसीहा बनने की कोशिश कर रही हैं, जो ठीक नहीं है.
Calling others Gold digger, mafia bimbo, Sasti copy, Soft porn star ?!?Playing the messiah of the masses by using a tragic death is the worst act of opportunism. Doesn’t make you the pillar of virtue,justice or the flagbearer of “Hindu Cultural values”. Highlights the worst side. https://t.co/J1fDXyGEr6
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) September 18, 2020
कंगना पर हमला करते हुए सोना ने अपने ट्वीट में कहा, "किसी को माफिया बताना, सस्ती कॉपी कहना, सॉफ्ट पार्न स्टार बता देना. किसी की मौत का इस्तेमाल कर लोगों की नज़रों मे मसीहा बनने का ये असफल प्रयास है. ऐसा कर तुम हिंदू धर्म को बढ़ावा नहीं दे पाओगी. बल्कि एक ख़राब उदाहरण पेश करोगी."
इससे पहले भी सोना महापात्रा, कंगना की क्लास लगा चुकी हैं. हाल ही में जब कंगना रनौत ने रिया चक्रवर्ती को एक ड्रग एडिक्ट कहा था, तब सोना मोहपात्रा ने सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ा था.
बता दें कि गुरुवार को कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद."
हाल ही में कंगना ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहकर संबोधित किया है. कंगना के इस बयान के बाद ट्विटर पर #shutupkangana ट्रेंड कर रहा था. इस हैशटैग के साथ सोशल मीडिया यूज़र्स कंगना से अब ख़ामोश रहने की हिदायत दी थी.