पुराने शो और नए मेहमानों के साथ वापसी कर रही हैं सिमी ग्रेवाल
90 के दशक का मशहूर शो Rendezvous विद सिमी ग्रेवाल एक बार फिर से फ़िल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों की जिंदगी के छिपे हुए राज़ों से पर्दा हटाने वापस आ रहा है.
दिग्गज अदाकारा और मशहूर होस्ट सिमी ग्रेवाल एक बार फिर से अपना आईकॉनिक चैट शो लेकर वापस आ रहीं हैं.
90 के दशक का मशहूर शो Rendezvous विद सिमी ग्रेवाल एक बार फिर से फ़िल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों की जिंदगी के छिपे हुए राज़ों से पर्दा हटाने वापस आ रहा है.
सिमी इस शो के साथ लगभग 15 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहीं हैं.
आपको बता दें कि सिमी ग्रेवाल के इस चैट शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटी और दूसरी मशहूर हस्तियां अपनी जिंदिगी से जुड़े कई अनकहे राज खोलते हुए नज़र आते हैं. अब पूरे 15 साल बाद फ़िर से ये शो टीवी पर अपनी वापसी करने जा रहा है. सिमी ग्रेवाल के फ़ैंस इस शो की वापसी से काफ़ी उत्साहित हैं.
सिमी ने पीटीआई को बताया कि उनके शो में पहले मेहमान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह होंगे. साथ ही नए सीज़न में वो सलमान ख़ान को भी अपने टॉक शो में आमंत्रित करेंगी.
आगे उन्होंने बताया " इस शो के कारण ही नई पीढ़ी उन्हें जानती है और यही वज़ह है की मैंने शो के राइट्स किसी को नहीं बेचे. ये शो मेरी पहचान है."
बता दें कि सिमी के शो के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
Rendezvous विद सिमी ग्रेवाल 90 के दशक का लोकप्रिय चैट शो रहा है. सिमी के इस शो में बड़े बड़े सेलेब्स गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इनमें खेल, राजनीति, स्पोर्ट्स के दिग्गज शामिल हैं.
अमिताभ बच्चन, जयललिता, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहरुख खान, मुकेश और नीता अंबानी, रेखा जैसे स्टार्स ने सिमी के शो में शिरकत की है.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)