कोरोना की दूसरी लहर : अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे, 24 घंटे में मिले 1 लाख 15 हजार नए केस मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 15 हजार 736 नए मामले सामने और 630 मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक हो गई है. इसने बुधवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1.15 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण ने 630 से अधिक लोगों की जान ली है.
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हुई। 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2021
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है। pic.twitter.com/rVrxTa1MJq
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के 1 लाख 15 हजार 736 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 630 मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 28 लाख 1 हजार 785 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 66 हजार 177 हो गई है.
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है. रविवार के बाद यह दूसरी बार है, जब एक दिन में एक लाख से अधिक नए मामले मिले हैं. रविवार को 1 लाख 3 हजार 558 नए कोरोना मरीज मिले थे और 478 लोगों की इसकी वजह से मौत हुई थी.
भारत नंबर एक पर पहुंचाृ
दुनिया भर में नए कोरोना मरीज मिलने के मामले में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत पहले नंबर पर आ गया है. कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर भारत है. बुधवार को अमेरिका में 62 हजार 283, ब्राजील में 82 हजार 869 और भारत में 1 लाख 15 हजार 736 नए केस दर्ज किए गए हैं. भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां अभी एक दिन में 1 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 59 हजार 856 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 92 हजार 135 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं.
अधिक मामलों वाले राज्य
रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी है. फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 8 लाख 43 हजार 473 हो गए हैं. कुल सक्रिय मामलों में से 7.39 लाख मामले केवल इन राज्यों में हैं.
महाराष्ट्र में 4 लाख 73 हजार 693, छत्तीसगढ़ में 52 हजार 445, कर्नाटक में 45 हजार 126, केरल में 30 हजार 275, उत्तर प्रदेश में 27 हजार 509, पंजाब में 25 हजार 913, तमिलनाडु में 25 हजार 598, मध्य प्रदेश में 24 हजार 155, गुजरात में 17 हजार 348, दिल्ली में 17 हजार 332 मामले हैं.
कोरोना के मामलों की तेज रफ्तार के बीच ही देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी जारी है. इस समय कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है. इसमें 45 साल से अधिक आयु वालों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है. देश में अब तक 8 करोड़ 70 लाख 77 हजार 474 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में मंगलवार शाम तक 25 करोड़ 14 लाख 39 हजार 598 नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है. इनमें से 12 लाख 8 हजार 329 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.