कोरोना का दूसरा दौर : 81 हजार 466 नए मामले मिले, 8 राज्यों में हैं सबसे अधिक केस
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट सचिव ने शुक्रवार को देश के सभी राज्यों की एक बैठक बुलाई है. वहीं मुंबई में लॉकडाउन के आसार बन रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 81 हजार 466 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरीन 469 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ली है. वहीं इस दौरान बीते 50 हजार 356 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 81,466 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 हुई। 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2021
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है। pic.twitter.com/rb7BNBtPPM
बीते 24 घंटे में मिले 81 हजार 466 नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गई है. वहीं इस दौरान हुईं 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 63 हजार 396 हो गई है. इस समय देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 6 लाख 14 हजार 696 सक्रिय मामले हैं. वहीं अबतक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
सरकार हुई सक्रिय
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि देश के आठ राज्यों में रोज आने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में दर्ज होने वाले 84.61 फीसदी मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश से आए हैं.
कोरोना की तेज रफ्तार देख सरकार भी हरकत में आई है. शुक्रवार को कैबिनेट सचिव की सभी राज्यों के साथ बैठक होने वाली है.
महाराष्ट्र में कोरोना ने तो कहर बरपा रखा है. राज्य के मुंबई, पुणे, ठाणे में कोरोना संक्रमण के केस में भारी उछाला देखा गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने पिछले दिन संकेत दिया था कि 2 अप्रैल से शहर में कुछ और पाबंदी लगाई जा सकती हैं.
वहीं दिल्ली में कोरोना के नए मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है. फिलहाल दिल्ली में वैसे तो सबकुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन कोरोना ने दबी पांव दस्तक दे दी है. ऐसे में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
कोरोना की दूसरी लहर जिस तरह बढ़ रही है उससे साफ है कि स्थिति भयानक होने वाली है. राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है. अभी तक 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
Related Stories
कोरोनावायरस : देश में कोरोना के 41 फीसदी मरीज अकेले महाराष्ट्र और गुजरात से हैं
देश में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 1 लाख के पार, अबतक 3163 की मौत
कोरोनावायरस : देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढोतरी, शनिवार को बढ़े 6767 मामले
देश में कोरोना ने तोड़ा अब तक का सारा रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में 7964 नए मामले और 265 मौतें