पीरियड्स के दौरान महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड देगा स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड की संसद ने सर्वसम्मति से पीरियड प्रोडक्ट्स बिल के पक्ष में मतदान किया. इसके बाद से सार्वजनिक भवनों में सेनेटरी उत्पादों तक मुफ्त पहुंच एक कानूनी अधिकार बन गया है.
स्कॉटलैंड की संसद ने महिलाओं के लिए उनकी स्वच्छता से जुड़े उत्पादों को मुफ्त बांटने के लिए एक कानून पारित किया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कई चैरिटी संस्थाएं कह रही हैं कि महामारी के दौरान ‘पीरियड पावर्टी’ बढ़ रही है.

इस कानून के पास होते ही स्कॉटलैंड मासिक धर्म से जुड़े उत्पादों को मुफ्त में देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
सर्वसम्मित से पारित हुआ प्रस्ताव
स्कॉटलैंड की संसद ने सर्वसम्मति से पीरियड प्रोडक्ट्स बिल के पक्ष में मतदान किया. इससे सार्वजनिक भवनों में सेनेटरी उत्पादों तक मुफ्त पहुंच एक कानूनी अधिकार बन गया है.
मतदान के पहले संसद की सदस्य मोनिका लेनॉन ने कहा कि हम सभी सहमत हैं कि किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए कि उनका अगला सेनेटरी पैड दोबारा कहां से मिलने जा रहा है. अप्रैल 2019 में लेनॉन ने ही इस बिल को संसद में पेश किया था.
मोनिका ने कहा स्कॉटलैंड 'पीरियड पॉवर्टी' के इतिहास में ऐसा करना वाला पहला देश होगा. उन्होंने कहा कि इसको होने में काफी समय लग गया.

मोनिका ने इस कानून को दुनिया को रास्ता दिखाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि स्कूलों को भी मासिक धर्म पर शिक्षा देने की जरूरत है ताकि मासिक धर्म के कलंक को खत्म किया जा सके.
कानून के तहत मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद को सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों, शौचालयों और फार्मेसियों में भी रखा जाएगा. महिलाओं और युवतियों के लिए तय जगहों पर टैम्पॉन और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे और महिलाएं इन वस्तुओं को मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगी. महिलाओं को अब इसे खरीदने के लिए स्टोर या बाजार नहीं जाना पड़ेगा.
कानून के तहत यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है कि पूरे देश में मासिक धर्म से संबंधित सभी वस्तुओं को मुफ्त में मुहैया कराया जाए. विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों को भी अपने शौचालयों में उत्पाद को मुफ्त देने के लिए कहा गया है ताकि छात्राएं जरूरत के मुताबिक उनका इस्तेमाल कर सकें.