सपना चौधरी का डांस देखकर दर्शकों ने खोया आपा, हुआ बवाल
सपना के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल में भी उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हरियाणा की खूबसूरत सिंगर और डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना के फैंस केवल हरियाणा तक ही सीमित नहीं हैं. बल्कि पूरे देश में मौजूद हैं. उनका गाना और डांस सिर्फ़ हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी बिहार में भी बहुत पसंद किया जाता है.
सपना के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल में भी उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह हरियाणी गाने 'तेरा Attidude छोरी' पर जबरदस्त डांस करती हुई नज़र आ रही हैं.
सपना की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके डांस शो में अकसर प्रशंसक अपना होश खो बैठते हैं और बवाल हो जाता है.
बता दें कि सपना चौधरी ने अपने डांस के अलावा 'बिग बॉस 11' से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'बिग बॉस 11' में आने के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. इसके बाद सपना चौधरी ने बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी फ़िल्मों में भी अपने डांस से खूब धमाल मचाया था. बता दें कि सपना चौधरी बॉलीवुड में भी फ़िल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से धमाल मचा चुकी हैं. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी, लेकिन उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.