हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
कला संस्कृति
सदा : एपिसोड-15: शशिभूषण समद से सुनिए फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की चुनिंदा ग़ज़लें और उनसे जुड़ी कहानियां
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ भारत और पाकिस्तान में बराबर मक़बूल हैं. उनकी ग़ज़लों ने बॉर्डर की बंदिशों को तोड़कर लोगों के दिलों में आला मक़ाम बनाया है.
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ (Faiz Ahmed Faiz) दक्षिण एशिया के सबसे मक़बूल शायरों में शुमार हैं. उनकी ग़ज़लों (Ghazals of Faiz Ahmed Faiz) को आज भी भारत और पाकिस्तान में लोग बड़ी शिद्दत से गाते-सुनाते हैं. शशिभूषण समद (Shashibhushan Samad) ने इस वीडियो में फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ (Faiz Ahmed Faiz) की कुछ चुनिंदा और लोकप्रिय ग़ज़लों को गाया है. साथ ही फ़ैज़ के जीवन को भी आपतक पहुंचाने की कोशिश की है. सदा (Sada) का ये एपिसोड इसलिए ख़ास है क्योंकि इसमें 'हम देखेंगे' (Hum Dekhenge) और 'गुलों में रंग भरे' (Gulon me rang bharen) समेत कई ग़ज़लें शामिल हैं. फ़ैज़ को समझने और सुनने के लिए देखिए सदा का ये ख़ास एपिसोड.