सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में कई नए कलाकार देखने को मिलेंगे.
'सेक्रेड गेम्स' के दीवानों का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है. नेटफ़्लिक्स की इस मशहूर वेब सीरीज़ के नए यानी दूसरे सीजन के रिलीज की तारीख का एलान हो चुका है.
नेटफ़्लिक्स की मशहूर सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीज़न 15 अगस्त को रिलीज होगा.
नेटफ़्लिक्स ने आज ये जानकारी दी. नेटफ़्लिक्स ने ट्वीट में कहा "कैलेंडर निकालो भाइयों और बहनों 'सेक्रेड गेम्स-2' का रिलीज़ डेट आएला हैं. साथ ही आज इसका ट्रेलर भी लांच किया गया.
Calendar nikalo bhaiyo aur behno. #SacredGames2 ka release date ayela hai!https://t.co/zQLxJ1q4Yd
— Netflix India (@NetflixIndia) July 9, 2019
सीज़न-2 में सैफ़ अली खान सरदार सरताज सिंह का किरदार निभाएंगे. नवाज़उद्दीन सिद्दीकी गणेश गायतोंडे के किरदार में नज़र आएंगे. इनके साथ पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन और रणवीर शोरे अहम भूमिका में भी नज़र आएंगे.
पहले सीजन में राधिका आप्टे और कुब्रा सेठ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थीं. हालांकि पहले सीजन में उनकी मौत हो गई थी.
(फोटो - सेक्रेड गेम्स)
पहले सीजन में नवाजुद्दीन के प्रमुख साथी बंटी का किरदार निभाने वाले अभिनेता जतिन सरना भी दूसरे सीजन में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आ रहे हैं. अनुराग कश्यप और नीरज घायवान इसको डायरेक्ट कर रहे हैं.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)