यूपी-बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने शुरू की होली स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें सूची
होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल गाड़ियों की घोषणा की है, ये स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होंगी.
होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कई होली स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है. ये होली स्पेशल ट्रेनें मंगलवार से चलनी शुरू हुई हैं. इनमें लखनऊ-बरौनी रोजाना, लखनऊ-नंगलडैम साप्ताहिक के अलावा लखनऊ से गुजरने वाली दो ट्रेनें शामिल हैं. इनमें आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी वाया लखनऊ त्रिसाप्ताहिक और आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर वाया लखनऊ होकर गुजरेगी.
ट्रेन नंबर 05204 लखनऊ जंक्शन से 23 मार्च से रोजाना दोपहर 03.15 बजे चलकर लखनऊ सिटी 03.32 बजे, बादशाहनगर 03.55 बजे, गोमतीनगर 04.03 बजे रवाना होकर अगले दिन बरौनी सुबह 07.55 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04509 लखनऊ से 23 और 30 मार्च को हर मंगलवार रात 09.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नंगलडैम पहुंचेगी.
ट्रेन-04032 आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी वाया लखनऊ सप्ताह में 03 दिन 22 से 31 मार्च तक हर बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी.
04031 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल वाया लखनऊ 23 से 30 मार्च तक हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से चलेगी.
ट्रेन-02596 आनंद विहार टर्मिनल 23 से 31 मार्च तक हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 08.00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
02595 गोरखपुर से 22 से 30 मार्च तक हर सोमवार, मंगलवार और रविवार को रात 08.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
Related Stories
होली पर रेलवे का खास इंतजाम, चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें अपने शहर का रूट
बिहार के लिए दिल्ली से आज रवाना होगी श्रमिक पहली स्पेशल ट्रेन, दिल्ली सरकार उठाएगी खर्च
Full Time Table: आज यूपी, बिहार के लिए नोएडा के बगल से चलेंगी ये 7 स्पेशल श्रमिक ट्रेन
लॉकडाउन में जिंदगी : 40 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अपना रास्ता भटक चुकी हैं