ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर को किले में बदला
दिल्ली पुलिस ने किसानों के धरनास्थल तक जाने वाले रास्तों को सील कर दिया. सील करने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स, कंक्रीट के स्लैब और कंटीले तारों का इस्तेमाल किया है.
हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाले सिंघू बॉर्डर पर किसान नवंबर के अंतिम हफ्ते से धरना दे रहे हैं. किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पहुंच कर हंगामा किया था. इस घटना के कुछ दिन बाद कुछ कथित स्थानीय लोगों ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों की मांग की थी कि धरना दे रहे किसानों को वहां से हटाया जाए, क्योंकि इससे उन्हें परेशानी हो रही है.
इसके बाद से दिल्ली पुलिस ने किसानों के धरनास्थल तक जाने वाले रास्तों को सील कर दिया. सील करने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स, कंक्रीट के स्लैब और कंटीले तारों का इस्तेमाल किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों को क्या परेशानी हो रही है बता रहे हैं एशियाविल संवाददाता अमित भारद्वाज.

Related Stories
दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर को किले में बदला, तो क्या हुआ