தமிழ்മലയാളംहिंदी
नज़रिया
दिल्ली शर्मसार : श्मशान में पुजारी पर नाबालिग बच्ची का रेप कर मर्डर का आरोप, पुलिस पर भी गंभीर सवाल
राजधानी दिल्ली के नांगल में 9 साल की बच्ची के साथ कथित रेप, हत्या और बिना परिवार की इजाजत के अंतिम संस्कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना रविवार शाम की है. बच्ची के साथ रेप औऱ हत्या के मामले में पीड़िता की मां ने बड़े खुलासे किए.
राजधानी दिल्ली के नांगल में 9 साल की बच्ची के साथ कथित रेप, हत्या और बिना परिवार की इजाजत के अंतिम संस्कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना रविवार शाम की है. बच्ची के साथ रेप औऱ हत्या के मामले में पीड़िता की मां ने बड़े खुलासे किए. मां ने मीडिया को बताया था कि बच्ची रविवार शाम अपने पिता के कहने के बाद यहां पास ही में बने शमशान घाट पर पानी लेने के लिए गई. 1 घंटे बाद भी जब वो नही लौटती तब हम उसे खोजने लगे. तभी शमशान में कार्यरत लोगों द्वारा हमसे कहा जाता है कि आपकी बेटी करंट लगने से मर गई है और हमारी बिना इजाज़त के उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. हमसे कहा गया कि पुलिस को कुछ भी जानकारी देने की जरूरत नहीं हैं. हमने 8 बजे पुलिस को कॉल की. बच्ची की मां ने कहा था कि मैंने अपनी बच्ची को जिस हालत में देखा है, ऐसा किसी और बच्ची के साथ न हो इसलिए में न्याय चाहती हूं. दोषी लोगों को फांसी दी जाए. इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमे बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की जानकारी मिली. सूचना पर तुरंत एडिशनल डीसीपी और सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे. मुख्य आरोपी पुजारी समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं अब मामले पर सियासत तेज हो गई है.