पीएम मोदी के संबोधन पर प्रकाश राज ने कसा तंज़, कहा- ख़ाली बर्तन ज़्यादा खनकते हैं
पीएम मोदी के संबोधन के बाद बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने भी रिएक्ट किया है, प्रकाश ने पीएम के इस ऐलान पर तंज़ कसते हुए एक ट्वीट किया है.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने इस संबोधन में जहां एक तरफ देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर बनाने की बात की, इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया.
पीएम मोदी के संबोधन के बाद बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने भी रिएक्ट किया है, प्रकाश ने पीएम के इस ऐलान पर तंज़ कसते हुए एक ट्वीट किया है.
at 8PM today ...an EMPTY VESSEL just made a lot of NOISE ... #JustAsking
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 12, 2020
प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर तंज़ कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "8 बजे आज, ख़ाली बर्तन ज़्यादा खनकते हैं. #JustAsking." प्रकाश राज का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर जान सरोकार के मुद्दों पर बेख़ौफ़ होकर बोलते हुए नज़र आते हैं. प्रकाश राज को फ़िल्मों में उनके निगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान लॉकडाउन 4 के बारे में भी बात की. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "सभी एक्सपर्ट्स बताते हैं, साइंटिस्ट्स बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा बना रहेगा. लेकिन, साथ ही हम ऐसा भी नहीं होने दे सकते कि हमारी ज़िंदगी सिर्फ़ और सिर्फ़ कोरोना के इर्द-गिर्द ही सिमटकर रह जाए. हम मास्क पहनेंगे, दो गज दूरी का पालन करेंगे, लेकिन अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे."
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,"लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन-4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा. नए नियमों वाला होगा. राज्यों से जो हमें सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन-4, इससे जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी."