प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में लोकसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली भारी जीत के चार दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
अपने सम्मान में आयोजित समारोह में मोदी ने कहा, ''इस बार के चुनाव में चुनावी अंकगणित पर केंमेस्ट्री ने जीत दर्ज की है.''
लोकसभा चुनाव में बहुत बड़े अंतर से जीत दिलाने के लिए मोदी ने वाराणसी की जनता का आभार जताया. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ''राजनीतिक विश्लेषकों को यह स्वीकार करना चाहिए कि चुनावी अंकगणित के इतर केमेस्ट्री भी होती है.''
जनता का सेवक
उन्होंने कहा, ''देश के लिए मैं पीएम हूं. लेकिन आपके लिए मैं आपका एमपी हूं. मैं आपका सेवक हूं.'' अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्य और कार्यकर्ता मिलकर चमत्कार करते हैं. उन्होंने अपनी जीत का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि उन्होंने सरकार के कामकाज और नीतियों को लोगों तक पहुंचाया और जागरुकता पैदा की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश को रास्ता दिखाया है. इस अवसर पर उन्होंने सरकार और पार्टी के बीच बेहतरीन समन्वय का महत्व भी बताया.
उन्होंने कहा कि वो विपक्ष के भी शुक्रगुजार हैं, जो उनके खिलाफ लड़ा. उन्होंने कहा कि विचारधारा की वजह से ही बीजेपी के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और केरल में मारे जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में सपा की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से हराया था. नरेंद्र मोदी को 6 लाख 74 हजार 664 वोट मिले थे. शालिनी यादव को एक लाख 95 हजार 159 मतों से ही संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को एक लाख 52 हजार 548 वोट मिले थे.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)