प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लोगों ने किया गुस्से का इजहार, ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ अखंड पनौती दिवस, जुमला दिवस’ ट्विटर ट्रेंड हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश के लाखों युवाओं और छात्रों ने अपने गुस्से का इजहार किया और इस दिन पूरे भारत से बेरोजगारी के खिलाफ महाभियान छेड़ दिया.
छात्रों, कई ट्विटर यूजर्स और राजनीतिक दलों ने एक साथ सोशल मीडिया अभियान चलाया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ का नाम दिया. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर ट्विटर पर दिनभर कई ऐसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे, जिनसे ट्विटर यूज़र्स ने देश में बढ़ती बेरोज़गारी और देश में गहराते आर्थिक संकट की तरफ ध्यान आकर्षित किया और इस बारे में प्रधानमंत्री से जवाब मांगा.
सुबह से ही #अखंड_पनौती_दिवस #राष्ट्रीयबेरोजगारीदिवस, #नेशनलअनइम्पलॉएमेंटडे, #जुमलादिवस और #मोदीरोजगारदो जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे.

थाली बजाते हुए केक काट कर दिल्ली में बेरोज़गार युवाओं ने मनाया प्रचारमंत्री मोदी का जन्मदिन!#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #राष्ट्रीय_जुमला_दिवस pic.twitter.com/ndq1oIbjxi
— Yuva Halla Bol (@yuvahallabol) September 17, 2021
देश में युवा, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों और युवाओं के लिए रोज़गार की मांग उठाने वाले एक राष्ट्रीय युवा आंदोलन 'युवा हल्ला बोल' ने पहले ही 17 सितंबर को 'जुमला दिवस' मनाने की घोषणा की थी. इसके तहत इसने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया और अलग-अलग क्षेत्रों में रैली भी निकाली. ‘युवा हल्लाबोल’ संगठन के तत्वाधान में छात्र दिल्ली के कनॉट प्लेस पर एकत्रित हुए और उन्होंने जुमला दिवस का केक काट कर व थाली बजाकर मोदी का जन्मदिन मनाया. इस दौरान यहां सैंकड़ों की तादाद में दिल्ली पुलिस और सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए थे और इन छात्रों की यहां पुलिस से हल्की झड़प भी हुई. पुलिस ने उनसे परमिशन लेकर आने की बात कही लेकिन युवा यहीं केक काटने पर अड़े रहे और आखिर में इन छात्रों ने अध्यक्ष, अनुपम की अध्यक्षता में कनॉट प्लेस में केक काटकर बेरोजगारी दिवस मनाया और पीएम मोदी से अपने वादे निभाने की बात कही.

इसके अलावा यूपी बिहार सहित कई राज्यों में युवाओं ने बेरोजगारी के खिलाफ इस अभियान में जुडते हुए जुमला दिवस कार्यक्रम मनाया, और जुमलों का केक काटकर युवाओं ने बेरोजगारी, निजीकरण और महंगाई का विरोध किया.
युवा हल्ला बोल के संयुक्त सचिव आदित्य दुबे ने इस मुद्दे पर एशियाविल से कनॉट प्लेस पर बातचीत की.

आदित्य दुबे ने मुझे बताया, “सिर्फ क्नॉट प्लेस में ही नहीं बल्कि हम लोग आज पूरे देश में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को ‘जुमला दिवस’ के रूप में मना रहे हैं. इसका एक ही कारण है कि चाहे वह बेरोजगार युवा हों, चाहे बैंककर्मी हों जो निजीकरण से परेशान हैं, चाहे वह आम आदमी है जो मंहगाई से परेशान है. ये सभी लोग परेशान इसलिए हैं कि पीएम मोदी ने जो वादे किए थे, वे जुमला थे. इसलिए अब हम जब प्रधानमंत्री का नाम सुनते हैं तो हमें एक ही शब्द सुनाई देता है- जुमला. यही कारण है कि हम आज पीएम का जन्मदिन जुमलादिवस के रूप में मना रहे हैं.”
आदित्य दुबे ने आगे बताया, “आप देखो कई युवा यहां आए हैं, इसके अलावा आम लोग भी इकट्ठा हुए हैं. हमने यहां केक काटा, ताली और थाली बजाया. क्योंकि पहले मोदी जी ने कहा था कि ताली और थाली बजाने से कोरोना भाग जाएगा तो इसलिए ये बजाया और केक भी काटा.”

टवीटर पर युवा हल्ला बोल अध्यक्ष, अनुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ पुराने विडियो क्लिप को साझा करते हुए लिखा, “बताइए क्या करे देश का बेरोज़गार युवा? बताइए क्यों ना मनाए #जुमला_दिवस?” शेयर किए गए विडियो क्लिप में पीएम मोदी के उन भाषणों को जोड़ा गया है जिसमें उन्होने युवाओं के बेरोजगारी मुद्दे पर बात की थी और तत्कालीन कांग्रेस सरकार को उस समय के बढ़ते बेरोजगारी मामले का दोषी बताया था.
बताइए क्या करे देश का बेरोज़गार युवा? बताइए क्यों ना मनाए #जुमला_दिवस?#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #मोदी_रोजगार_दो pic.twitter.com/1mPaSsYvks
— Anupam | अनुपम (@AnupamConnects) September 17, 2021
बता दें कि पीएम के जन्मदिन पर ही नहीं बल्कि युवाओं और छात्रों ने अपना गुस्सा पहले भी पीएम के सामने जाहिर किया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात पर रिकॉर्ड तोड़ डिसलाइक मिले थे. ये पहली बार था जब युवाओं ने ऐसे अपनी नाराजगी पीएम के खिलाफ जाहिर की थी. इसके बाद युवाओं और छात्रों ने बीजेपी के कई वीडियोज को यूट्यूब पर भारी संख्या में डिसलाइक्स किया.
इसके अलावा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस की यूथ विंग 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रूप में मना रही है. कांग्रेस की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसा देश में बढ़ती बेरोज़ग़ारी को देखते हुए किया जा रहा है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा था, 'मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने के बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी, पर आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है.'
Happy Birthday to you Modi ji.
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 17, 2021
Best regards - Tamil Nadu Youth Congress.#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #NationalUnemploymentDay @TN_PYC @Hassan_tnpyc pic.twitter.com/VEzISfuxXn
दूसरी ओर इस मौके पर बीजेपी अगले 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज सरकार की ओर से दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है. मोदी के पीएम और सीएम पद पर रहते हुए 7 अक्टूबर को 20 साल पूरे हो रहे हैं इसी वजह से ये 20 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा. 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी, तब से मोदी लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए हैं.
Related Stories
पीएम मोदी: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की प्रेरणा सरदार पटेल से मिली
मुरली मनोहर जोशी से मिलने उनके घर पहुंचे पीएम मोदी, दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस : ट्विटर पर युवाओं का हल्ला बोल, पीएम मोदी के जन्मदिन पर #17Sept17Hrs17Minutes का आह्वान
#बेरोजगार_सप्ताह : बीजेपी के सेवा सप्ताह के जवाब में नौजवानों का बेरोजगारी सप्ताह