कोरोना: परिणीति चोपड़ा खेल रही हैं क्वारंटाक्षरी, अब ‘त’ से गाना गाएंगे आयुष्मान, श्रद्धा और आलिया
लॉकडाउन का असर बॉलीवुड के सितारों पर भी पड़ा है. इन दिनों सभी सितारे सेल्फ क्वारैंटाइन हैं. इस ख़ाली समय में बॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग तरीक़ों से अपना टाइम पास कर रहे हैं.
जानलेवा कोरोनावायरस से बचने के लिए इन दिनों देश के कई इलाक़ों को लॉकडाउन किया गया है. इन इलाकों में रहने वाले सभी नागरिक अपने घरों में बंद हैं.
इस लॉकडाउन का असर बॉलीवुड के सितारों पर भी पड़ा है. इन दिनों सभी सितारे सेल्फ क्वारैंटाइन हैं. इस ख़ाली समय में बॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग तरीक़ों से अपना टाइम पास कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक अंताक्षरी शुरू की है. परणिति ने अपनी इस अंताक्षरी को 'क्वारंटाक्षरी' का नाम दिया है.
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वो 'तू ही रे...' गाना गा रही हैं. इसके बाद उनका गाना त शब्द पर ख़त्म हुआ तो उन्होंने आयुष्मान खुराना, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट को इस शब्द से शुरू होने वाला गाना गाने के लिए टैग कर दिया.
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
परिणीति के पहल उनके दोस्तों को काफ़ी पसंद आ रही है. परिणीति को देखकर उनके कई फैंस ने भी ये अंताक्षरी शुरू की है.
इन दिनों कोरोनावायरस की वजह से फ़िल्मों की शूटिंग समेत सभी बड़े आयोजनों को रोक दिया गया है. परिणीति के अलावा बॉलीवुड के सभी स्टार्स अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में समय बिता रहे हैं.
परिणीति के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वो 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' और साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग कर रही थीं. हालंकि अब इन फ़िल्मों की शूटिंग कब शुरू होगी इसका अंदाज़ा किसी को नहीं है.
रविवार को पूरे देश में पीएम मोदी के आग्रह पर जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया था. इस कर्फ्यू में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने घरों में ही रहे. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और शाम के 5 बजे देशभर में आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों का स्वागत किया था.