पाक ने फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन, जवाबी कार्रवाई में 5 चौकियां तबाह
पाकिस्तानी सेना ने बीती शाम 6:30 बजे नियंत्रण रेखा का फिर से उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पास 12-15 जगहों पर भारी गोलाबारी की गई.
पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ़ से पाकिस्तान पर हुई हवाई कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान युद्धविराम के उल्लंघन से बाज़ नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने बीती शाम 6:30 बजे नियंत्रण रेखा का फिर से उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पास 12-15 जगहों पर भारी गोलाबारी की गई.
इसके बाद भारतीय सेना ने जब जवाबी कार्यवाही की तो पाकिस्तान ने गोली-बारी बंद कर दी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की 5 चौकियां तबाह हो गईं और कुछ सैनिक भी हताहत हुए.
Pakistan violates ceasefire along LoC, 5 Army personnel injured
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/mwyVg9BEv5 pic.twitter.com/DDIbP6RMkq
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ पाकिस्तान सेना ने ग्रामीणों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया. नागरिक के घरों से फाइरिंग की और भारतीय सेना पर मिसाइल दागे. ये बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में नागरिकों के घरों से दूर पाकिस्तानी सेना के चौकियों को निशाना बनाया.
इस फाइरिंग में भारतीय सेना के 5 सैनिकों को मामूली चोटें आईं हैं, जिनमें से 2 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. 14 फ़रवरी को पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ़ के 40 जवानों की मौत हो गई थी. इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली.
भारत बीते कई साल से ये दावा करता रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी ज़मीन से अपनी गतिविधियां संचालित करता है और पाकिस्तान उस पर नकेल कसने में नाक़ामयाब रहा है.
इस हमले के बाद कल भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर बमबारी की. भारत सरकार ने ऐसा दावा किया है कि इस ऑपरेशन में 250 से भी ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)