KBC 12: इस सवाल पर ओशिन जौहरी ने क्विट किया गेम, क्या आपका पता है सही जवाब
ओशिन ने बहुत ही शानदार तरीके से गेम खेला, इस दौरान ओशिन से 25 लाख के सवाल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बारे में सवाल किया गया.
कौन बनेगा करोड़पति के मंगलवार के एपिसोड में ओशिन जौहरी हॉट सीट पर बैठीं. ओशिन ने अपनी सूझबूझ के साथ गेम खेलते हुए 25 लाख की रकम अपने नाम की.
ओशिन ने बहुत ही शानदार तरीके से गेम खेला, इस दौरान ओशिन से 25 लाख के सवाल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बारे में सवाल किया गया. इस सवाल का सही ज़वाब देकर ओशिन ने 25 लाख की रकम जीती.
अमिताभ बच्चन ने ओशिन से अनुष्का के बारे में सवाल करते हुए पूछा- साल 2020 की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' का सह-निर्माण किस एक्ट्रेस ने किया है?
इसके ऑप्शंस थे-A. अनुष्का शर्मा, B. दीपिका पादुकोण, C. प्रियंका चोपड़ा, D. दीया मिर्ज़ा.
इस सवाल का सही जवाब ओशिन को पता था, उन्होंने A. अनुष्का शर्मा पर ताला लगवाया और 25 लाख रुपये जीतकर गईं.
इसके बाद 50 लाख के सवाल का जवाब उन्हें नहीं पता था जिसके बाद उन्होंने शो क्विट करने का फैसला लिया. 50 लाख के लिए ओशिन से पूछा गया -गिन ज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार पृथ्वी पर सबसे बड़ी सजीव वस्तु क्या है?
इसके ऑप्शंस थे- A. ब्लू व्हेल, B.जायंट सिकोया C.ग्रेट बैरियर रीफ D. हनी मशरूम.
इस सवाल का सही जवाब ओशिन को नहीं मालूम था और उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया. गेम क्विट करने से पहले अमिताभ ने उनसे एक ऑप्शन चुनने के लिए कहा- जिसके बाद उन्होंने चुना- C. ग्रेट बैरियर रीफ. ये जवाब गलत था, इसका सही जवाब है. D. हनी मशरूम.
ओशिन जौहरी के जाने के बाद कौन बनेगा करोड़पति 12 की हॉट सीट पर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर पहुंचीं अनुपा दास. अनुपा इस सीज़न की तीसरी करोड़पति बनेंगी. केबीसी 12 के प्रोमो में उनके एक करोड़ रुपये जीतने की झलक दिखा दी गई है. बस्तर के जगदलपुर से आईं अनुपा एक सरकारी कॉलेज में लेक्चरर हैं. अनुपा दास ने बताया कि उनकी मां गॉल ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित है, वो जीती गई धनराशि से अपनी मां का इलाज करवाएंगी.