नुसरत भरूचा ने सूचना 'जनहित में जारी' करते हुए किया अगली फ़िल्म का ऐलान
नुसरत, ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बन रही 'जनहित में जारी' में लीड रोल निभाती हुई नज़र आएंगी. बुधवार को नुसरत ने फ़िल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है.
ड्रीम गर्ल की बंपर सफलता के बाद नुसरत भरूचा एक बार फिर निर्देशक राज शांडिल्य के साथ काम करने जा रही हैं. आनेवाले दिनों में नुसरत, ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बन रही 'जनहित में जारी' में लीड रोल निभाती हुई नज़र आएंगी. बुधवार को नुसरत ने फ़िल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है.
नुसरत ने 'जनहित में जारी' का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "एक वुमनिया सब पे भारी, ये सूचना है जनहित में जारी. ज़रूरत भी ज़रूरी भी. 2021 में आ रही है."
Ek womaniya sab pe bhaari... ye soochna hai #JanhitMeinJaari! #ZarooratBhiZarooriBhi
— Nushrratt Bharuccha (@Nushrratt) November 25, 2020
Coming in 2021.@pavailkgulati @OmungKumar @writerraj @vklahoti @SonaliSinghSSS @shradhabhay10 @thinkinkpicz pic.twitter.com/meGTyVFHTH
'जनहित से जारी' फ़िल्म से राज शांडिल्य बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं. ओमंग कुमार इससे पहले भी महिलाओं पर आधारित फ़िल्मे बना चुके हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को लेकर ‘मैरी कॉम’ बनाई थी. इस फ़िल्म को काफी पसंद किया गया था.
हाल ही में नुसरत भरूचा राजकुमार राव के साथ 'छलांग' में नज़र आईं थी. इस फ़िल्म में वो एक कम्प्यूटर टीचर के रोल में दिखाई दी थी. इस फ़िल्म में नुसरत के अभिनय को काफी सराहा गया था.
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनीं ड्रीम गर्ल में नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना अहम किरदारों में नज़र आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी.
बता दें कि हाल ही में नुसरत भरूचा ने अपनी अगली फ़िल्म 'छोरी' की शूटिंग मध्य प्रदेश में शुरू की है. विशाल फूरिया के निर्देशन में बनने वाली इस फ़िल्म को विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस प्रोड्यूस करेंगे, वहीं इसका स्क्रीनप्ले और डॉयलाग विशाल कपूर के हैं.